Delhi Acid Attack: ब्रेकअप के बाद खरीदा ऑनलाइन एसिड, जानें किस तरह रची गई पूरी साजिश

0
531

देश की राजधानी दिल्ली में बुधवार 17 वर्षीय स्कूली छात्रा पर तेजाब फेंकने (Delhi Acid Attack) की घटना सामने आयी। मामला द्वारका इलाके का है जहां छात्रा सड़क किनारे खड़ी थी कि तभी बाइक सवार दो लड़कों ने तेजाब फेंका और मौके से फरार हो गए।

वहीं, मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है। पुलिस आज तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करेगी। वहीं अब मामले पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे कांड का मुख्य आरोपी सचिन अरोड़ा है। सचिन ने इस घटना को अंजाम देने के लिए अपने दो दोस्त हर्षित और वीरेंद्र सिंह का साथ लिया।

दिल्ली की इस घटना पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल समेत अन्य राजनेताओं का गुस्सा देखने को मिला है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि, इस तरह की घटनाओं को बिल्कुल बर्दाशत नहीं किया जाएगा। आरोपियों की इतनी हिम्मत कैसे हो गई? सीएम ने आगे लिखा कि अपराधियों को सख्त से सख्त सज़ा मिलनी चाहिए। वहीं, दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस और सरकार के गृह विभाग को नोटिस जारी कर एसिड की बिक्री पर बैन पर कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी। ये ही नहीं इस घटना का विरोध अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी किया है।

ब्रेकअप का बदला लिया-
पुलिस ने बताया कि सचिन पीड़िता के साथ रिलेशनशिप में था। तीन महीन पहले पीड़िता ने सचिन के साथ ब्रेकअप किया था और पूरी तरह बातचीत बंद कर दी थी। जिसके बाद मुख्य आरोपी सचिन ने इस घटना को अंजाम देने की साजिश रची। पुलिस ने बताया कि सचिन ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (फिल्पकार्ट) से एसिड को मंगाया और हर्षित-वीरेंद्र के साथ मिलकर पीड़ित पर फेंका।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now