IND Vs BAN: भारत को बांग्लादेश ने 257 रन का टारगेट दिया

पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है।

0
118

वर्ल्ड कप 2023 में भारत-बांग्लादेश (India Vs Bangladesh) मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में भारत को 257 रन का टारगेट दिया है। जवाब में टीम इंडिया ने 3 ओवर में बिना नुकसान के 26 रन बना लिए हैं। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर हैं।

 

बांग्लादेश ने दिया 257 रन का टारगेट 

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। टीम ने 46 ओवर में 6 विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। महमूदुल्लाह रियाद और नसुम अहमद क्रीज पर हैं। टीम ने 34 ओवर में 4 विकेट पर 164 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदॉय और मुशफिकुर रहीम क्रीज पर हैं।

लिट्टन दास 66 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया। यह जडेजा का दूसरा विकेट है। उन्होंने कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (8 रन) को भी आउट किया।

मेहदी हसन मिराज (3 रन) को मोहम्मद सिराज ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। तंजिद हसन (51 रन) कुलदीप यादव का शिकार बने।

बांग्लादेश की पारी

टीम ने 10 ओवर में बिना नुकसान के 63 रन बना लिए हैं। तंजिद हसन तमीम और लिट्टन दास क्रीज पर हैं।

इसी बीच खबर मैच के दौरान हार्दिक पंड्या चोटिल हो गए। उनकी जगह विराट कोहली बॉलिंग करने आए। कोहली ने 8 साल बाद वर्ल्ड कप में बॉलिंग की है। कोहली ने 3 बॉल पर 15 रन दिए।

 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर/मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, मेहदी हसन मिराज, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, महमूदुल्लाह रियाद, नसुम अहमद, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।