बिना ब्याह के दो बच्चो के पापा बने करण जौहर, नाम रखा यश और रूही

0
1142

मुम्बई: बॉलीवुड फिल्म मेकर 44 वर्षीय करण जौहर बिना ब्याह के जुड़वां बच्चों के पापा बन गए हैं। जी चौकने की बात नहीं हैं, बताया जा रहा है कि सरोगेसी से उनको एक बेटा और बेटी हुए हैं। खबर है कि दोनों के नाम यश और रूही रखा गया है। खबर के मुताबिक करण ने बेटे का नाम पिता यश जौहर के नाम पर और बेटी का नाम मां हीरू जौहर के नाम के अक्षरों को मिलाकर रखा गया है। तो इस तरह करण अब सिंगल डैड के रूप में एक नई पारी खेलने को तैयार हैं।

बच्चों का बर्थ रजिस्ट्रेशन शुक्रवार को हुआ है और इसे सेंट्रल गवर्मेंट की वेबसाइट से कंफर्म भी किया गया है। रजिस्ट्रेशन में करण जौहर को बच्चों का पिता बताया गया है, लेकिन मां के नाम का जिक्र नहीं है। आफिशियल तौर पर बता दें बच्चों के नाम का अभी खुलासा नहीं हुआ है। सूत्रों के अनुसार रजिस्ट्रेशन बेबी बॉय और बेबी गर्ल के तौर पर लिखा गया है।

सरोगेट मदर को करण ने कहा शुक्रिया
करण जौहर ने बयान जारी कर कहा कि मैं अपने जीवन की दो नई खुशियां आपसे साझा करते हुए बेहद खुश हूं, ये हैं मेरे बच्चे मेरी जान- रूही और यश। मेडिकल साइंस की मदद से दुनिया में आए इन बच्चों का पिता बन मैं धन्य महसूस कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरा सपना पूरा करने के लिए मैं सरोगेट मां का हमेशा आभारी रहूंगा। वो हमेशा में दुआओं में रहेंगी।

करण ने अपने इस बयान में डॉ जतिन शाह का भी धन्यवाद किया है। करण ने कहा कि डॉ जतिन शाह का धन्यवाद, जो इस अद्भुत और रोमांचक यात्रा में एक परिवार के सदस्य की तरह मार्गदर्शन देते रहे।

बुक लॉन्च पर करण ने जताई थी इच्छा
करण जौहर बॉलीवुड के बेहतरीन फिल्ममेकर में से एक है। हाल ही में करण जौहर ने अपनी ऑटोबॉयोग्राफी ‘एन अनसूटेबल बॉय‘ के लॉन्च पर पिता बनने की इच्छा जताई थी। तब उन्होंने बच्चा गोद लेने या सरोगेसी से बच्चे पैदा करने की बात कही थी। उन्होंने तब कहा था- मेरे पास देने को बहुत प्यार है और मैं पिता बनना चाहता हूं। हालांकि मैं यह नहीं कह सकता कि यह कब और कैसे होगा।

करण जौहर इन दिनों लंदन में हैं जहां उन्होंने जानी-मानी पत्रकार अनुपमा चोपड़ा के साथ कल एक इंटरव्यू भी किया। अनुपमा फिल्ममेकर विधु विनोद चोपड़ा की पत्नी हैं और करण के इस इंटरव्यू के बाद उन्होंने एक मजाकिया ट्वीट भी किया।


तुषार कपूर भी बने हैं सिंगल डैड

याद दिला दें कि 2016 में तुषार कपूर भी सिंगल डैड बने थे। उन्हें सरोगेसी से बेटा हुआ था जिसका नाम लक्ष्य है। आपको बता दें इससे पहले शाहरूख खान

क्या कहता है कानून
जून 2016 में जब तुषार कपूर ने अविवाहित होते हुए सरोगेसी से अपने बेटे लक्ष्य होने की घोषणा की थी, उसके बाद से केन्द्र सरकार ने इनफर्टिलिटी ट्रीटमेंट के तहत सरोगेसी को लेकर गाइडलाइंस जारी की थीं.इसमें एक पॉइंट ये भी था कि कोई भी शख्स बिना शादी किए सरोगेसी के जरिए पिता नहीं बन सकता जनवरी 2017 में राज्य सभा की एक समिति को तीन महीने के अंदर इस पर रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)