पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लोगों के होश उस वक्त उड़ गए जब अचानक बीती रात कई ड्रोन्स हवा में उड़ते देखें गए। सुरक्षा एजेंसियों में चिंता का माहौल है कि आखिर आसमान में एक रहस्यमयी ड्रोन (Mysterious Drone Kolkata) कहां से आए? कोलकाता पुलिस जवाब तलाश रही है। सेना ने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
खबर है कि कोलकाता और शहर के आसपास के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। इन ड्रोनों को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु के ऊपर उड़ते देखा गया है। ऐसी खबरें भी हैं कि विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) के आसपास ड्रोन उड़े हैं।
फोर्ट विलियम मुख्यतः एक सैन्य क्षेत्र है, इसलिए इस क्षेत्र को ‘रेड जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। वहां ड्रोन जैसी किसी भी चीज को उड़ाने पर प्रतिबंध है। इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि वहां ड्रोन कैसे उड़ाया गया। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Washington: वॉशिंगटन के यहूदी म्यूजियम के बाहर 2 इजराइलियों को गोली मारी, जानें पूरा मामला?
क्या बताया अधिकारियों ने
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सोमवार रात को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु और मैदान के ऊपर कम से कम आठ से 10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई पाई गईं। गायब होने से पहले ये वस्तुएं महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं।
ये भी पढ़ें: 48 घंटों में 14,000 बच्चे मर जाएंगे, Gaza में हालात भयावह, देखें VIDEO
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं। ड्रोन जैसी ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय) के ऊपर मंडराती दिखीं।
एसटीएफ भी जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि हम जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।
हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।