Mysterious Drone Kolkata: कोलकाता के आसमान में रहस्यमयी ड्रोन, सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए!

109

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लोगों के होश उस वक्त उड़ गए जब अचानक बीती रात कई ड्रोन्स हवा में उड़ते देखें गए। सुरक्षा एजेंसियों में चिंता का माहौल है कि आखिर आसमान में एक रहस्यमयी ड्रोन (Mysterious Drone Kolkata)  कहां से आए? कोलकाता पुलिस जवाब तलाश रही है। सेना ने यह भी कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

खबर है कि कोलकाता और शहर के आसपास के कई इलाकों में ड्रोन उड़ते देखे गए हैं। इन ड्रोनों को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु के ऊपर उड़ते देखा गया है। ऐसी खबरें भी हैं कि विजय दुर्ग (पूर्व में फोर्ट विलियम) के आसपास ड्रोन उड़े हैं।

फोर्ट विलियम मुख्यतः एक सैन्य क्षेत्र है, इसलिए इस क्षेत्र को ‘रेड जोन’ के रूप में चिह्नित किया गया है। वहां ड्रोन जैसी किसी भी चीज को उड़ाने पर प्रतिबंध है। इस बात की जांच शुरू कर दी गई है कि वहां ड्रोन कैसे उड़ाया गया। केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल सरकार से इस घटना पर रिपोर्ट मांगी है। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि कोलकाता के ऊपर ड्रोन देखे जाने की सूचना मिली है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Washington: वॉशिंगटन के यहूदी म्यूजियम के बाहर 2 इजराइलियों को गोली मारी, जानें पूरा मामला?

क्या बताया अधिकारियों ने
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सोमवार रात को हेस्टिंग्स क्षेत्र, विद्यासागर सेतु और मैदान के ऊपर कम से कम आठ से 10 ऐसी संदिग्ध वस्तुएं उड़ती हुई पाई गईं। गायब होने से पहले ये वस्तुएं महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं।

ये भी पढ़ें: 48 घंटों में 14,000 बच्चे मर जाएंगे, Gaza में हालात भयावह, देखें VIDEO

कहां देखे गए ड्रोन?
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ये ड्रोन जैसी वस्तुएं सोमवार देर रात दक्षिण 24 परगना जिले के महेशतला की दिशा से उड़ती देखी गईं। ड्रोन जैसी ये वस्तुएं हेस्टिंग्स क्षेत्र, सेकंड हुगली ब्रिज (विद्यासागर सेतु) और फोर्ट विलियम (सेना का पूर्वी कमान मुख्यालय) के ऊपर मंडराती दिखीं।

एसटीएफ भी जांच में जुटी
उन्होंने बताया कि ड्रोन जैसी वस्तुएं गायब होने से पहले महानगर के पूर्वी हिस्से में पार्क सर्कस क्षेत्र के ऊपर भी देखी गईं। उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कोलकाता पुलिस के जासूसी विभाग ने पहले ही जांच शुरू कर दी है। अधिकारी ने बताया कि हम जासूसी की आशंका सहित सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच कर रहे हैं।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें 

देश की सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश की सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही हाई अलर्ट पर हैं, विशेषकर हाल ही में पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमाओं के पास ड्रोन गतिविधियों की खबरों के बाद। इसलिए, इन घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है और जांच प्रक्रिया जारी है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।