Samsung Galaxy S10 Lite भारत में लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

0
400

सैमसंग ने भारत में Galaxy S10 Lite लॉन्च कर दिया है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने भारत में Galaxy Note 10 Lite भी लॉन्च किया है। भारत में इस स्मार्टफोन की बिक्री 4 फरवरी से शुरू होगी। Galaxy S10 Lite की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है।

इस कीमत पर आपको 8GB रैम के साथ 128GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलेगा। इसके अलावा फोन में 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। फोन में सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले है। गैलेक्सी एस10 लाइट में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर है।

Galaxy S10 Lite में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन कैमरा 48 मेगापिक्सल का f/2.0 अपर्चर वाला है। वहीं दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल और तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ सुपर स्टीडी ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन मिलेगा जो कि फोटो और वीडियो दोनों के साथ काम करेगा।

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगर आप इस स्मार्टफोन की प्री बुकिंग आप 3 फरवरी से पहले कराते हैं तो आपको 1,999 रुपये वैल्यू की वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा ICICI बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है।

इस स्मार्टफोन के लिए फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन स्टोर पर प्री बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे प्रिज्म वाइट, प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म ब्लू कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं।

Galaxy S10 Lite में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,500mAh की है और इसके साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। यह स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड सैमसंग के कस्टम ओएस Samsung One UI 2.0 पर चलता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें..