एपल, रियलमी, ओप्पो और नोकिया जैसी बड़ी कंपनियों ने की स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, अब ये है नया दाम

1081
7908

गैजेट डेस्क: जिस तरह से स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल बड़ी तेजी से बढ़ रहा है उसी तरह मोबाइल कंपनियां लगातार नए-नए फोन्स को लॉन्च कर रही है। बाजार में बने रहने के लिए कंपनियां अपने फोन्स की कीमत तक कम कर रही हैं ताकि ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित आसानी से किया जाए।

ऐसे में खबर है कि मोबाइल कंपनी एपल, रियलमी, आईफोन, नोकिया और ओप्पो जैसी बड़ी कंपनियों ने अपने स्मार्टफोन्स की 10000 से 17000 रूपये तक कीमत में गिरावट लाई है। ताकि ग्राहक इन नए स्मार्टफोन्स का इस्तेमाल कर सके। तो चलिए आपको बता दें किस मॉडल की अब क्या हो चुकी अब नई कीमत…।

फोन मॉडल पुरानी कीमत नई कीमत कितने का अंतर
आईफोन XR 64GB 76,900 रु. 59,900 रु 17,000 रु.
आईफोन XR 128GB 81,900 रु. 64,900 रु 17,000 रु.
आईफोन XR 256GB 91,900 रु. 74,900 रु. 17,000 रु.
रियलमी 2 प्रो 4GB+64GB 13,990 रु. 11,990 रु. 2,000 रु.
रियलमी 2 प्रो 6GB+64GB 14,990 रु. 13,990 रु. 1,000 रु.
रियलमी 2 प्रो 8GB+128GB 16,990 रु. 15,990 रु. 1,000 रु.
ओप्पो F9 प्रो 128GB स्टोरेज 19,990 रु. 17,990 रु. 2,000 रु.
रियलमी U1 3GB+32GB 10,999 रु. 9,999 रु. 1,000 रु.
रियलमी U1 4GB+64GB 13,499 रु. 11,999 रु. 1,500 रु.
नोकिया 6.1 प्लस 6GB रैम 18,499 रु. 16,999 रु. 1,500 रु.
नोकिया 7 19,999 रु. 17,999 रु. 2,000 रु.
नोकिया 1 5,499 रु. 3,999 रु. 1,500 रु.
नोकिया 2.1 6,999 रु. 5,499 रु. 1,500 रु.

ये भी पढ़ें:
कांग्रेस से नाराज हुईं प्रियंका चतुर्वेदी, सौंपा राहुल गांधी को इस्तीफा, देखें Video
VIDEO: PM मोदी पर निशाना ‘आए थे मां गंगा का लाल बनके, जाओगे राफेल का दलाल बनके’
दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक का शूटिंग वीडियो लीक, ऐसे नजर आया लुक
Bajaj ने लॉन्च की अपनी छोटी कार Qute, जानिए कीमत और फीचर्स
लोकसभा चुनाव 2019 की खबरों से ज्यादा चटपटी हैं ये चुनावी शायरियां, पढ़ें
Oppo Fantastic Sale शुरू, इन स्मार्टफोन्स पर मिल रहे हैं बेहतर ऑफर्स, देखें

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here