रेलवे पुलिस ने पत्रकार के कपड़े उतारे, पीटा, चेहरे पर पेशाब किया, देखें Video

0
461

उत्तर प्रदेश: एक निजी न्यूज चैनल के पत्रकार अमित शर्मा डीरेल (पटरी से उतरना) हुई मालगाड़ी की रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे तभी जीआरपी पुलिसकर्मियों ने उनपर हमला कर दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, अमित मालगाड़ी की कुछ तस्वीरें उतार रहे थे। तभी जीआरपी पुलिस अधिकारी ने उनका कैमरा छीना और उनरे साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद अमित को रात भर थाने में बैठाए रखा गया। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह घटना उत्तर प्रदेश के शामली की बताई जा रही है।

अमित के साथी पत्रकारों द्वारा धरने पर बैठने के बाद अमित को रिहा किया गया। पत्रकार अमित शर्मा ने मीडिया को बताया, ”वे सादे कपड़ों में थे।  एक ने उन्हें मारा तो कैमरा गिर गया। जब उसे उठाने लगा तो उन्होंने मुझे मारा और गालियां दीं। इसके बाद मुझे लॉकअप में बंद कर दिया गया, फोन छीन लिया गया और उन्होंने मेरे मुंह में पेशाब कर दिया।”

वहीं इस घटना का वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को निलंबित कर दिया गया है। इसकी जानकारी यूपी पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है।

बता दें शामली रेलवे विभाग की लापरवाही के चलते धीमानपुरा रेलवे फाटक के पास मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे ट्रेक शंटिग (ट्रेक बदलना) के दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए थे। मालगाड़ी के डिब्बे उतरने से जोरदार धमाका हुआ जिससे आसपास के यात्री डर गए। इस घटना में ट्रेक भी क्षतिग्रस्त हो गया और काफी देर तक रेल यातायात बाधित रहा था। इसकी ही रिपोर्टिंग करने अमित वहां गए थे।

गौरतलब है कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के एक पत्रकार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाते हुए नागरिक अधिकारों का हनन बताते हुए पत्रकार को तुरंत रिहा करने का आदेश दिए थे।

ये भी पढ़ें:
165 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से आ रहा है ‘वायु’, कई पश्चिमी हिस्सों को खतरा
भारतीय फैंस के लिए बुरी खबर, विश्वकप टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं शिखर धवन
पिघलेंते ग्लेशियर और बिगड़ती सेहत
मर गया बच्चा तो हाथियों के झुंड ने निकाली ‘अंतिम यात्रा’, दंग रह लोग, देखें Viral वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं