Home फिल्मी दुनिया बॉलीवुड वायरल खबरें ये कैसी देशभक्ति? अक्षय कुमार ने क्यों नहीं दिया वोट, सवाल पूछने...

ये कैसी देशभक्ति? अक्षय कुमार ने क्यों नहीं दिया वोट, सवाल पूछने पर भड़के, देखें Video

1341
7379

मुम्बई: अभिनेता अक्षय कुमार हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘नॉन पॉलिटिकल’ इंटरव्यू लेने के बाद से ही खूब सुर्खियों में हैं। लेकिन अब किसी और वजह से भी चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान समाप्त हुए हैं लेकिन अक्षय ने अपना वोट नहीं डाला।

बाहरी देश की नागरिकता होने पर अब अक्षय कुमार अब सोशल मीडिया पर ट्रोल किए जा रहे हैं। मंगलवार को जब अक्षय फिल्म ‘ब्लैंक’ की स्क्रीनिंग में पहुंचे तो एक पत्रकार ने उनसे पूछ लिया कि आखिर उन्होंने वोट क्यों नहीं दिया? हालांकि, अक्षय इस सवाल को नजरअंदाज किया और ‘चलिए-चलिए’ कहते हुए वहां से चले गए।

अक्षय ने रिपोर्टर को सवाल भी पूरा नहीं करने दिया। उन्होंने रिपोर्टर को साइड करते हुए बोला- ‘चलिए, चलिए’। इसके बाद अक्षय पीछे किसी से कुछ बात करते हुए नजर आए। वो बोल रहे थे- “This is what I tell you…” इसके बाद वीडियो म्यूट हो जाता है। अक्षय का ये वीडयो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है।


अक्षय ने ‘केसरी’, ‘टॉयलेट – एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’ और ‘एअरलिफ्ट’ जैसी फिल्मों से एक देशभक्त के रूप में अपनी छवि बनाई है। आपको बता दें, पंजाब में जन्मे अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता है। वे कनाडियन पासपोर्ट रखते हैं। जब वे लोकसभा में वोट नहीं कर पाए तो सोशल मीडिया पर जोक्स और मीम्स के जरिए उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था। इससे पहले ट्रोलिंग का शिकार दीपिका पादुकोण भी हुई थी लेकिन उनके पास दोहरी नागरिकता है। इसलिए उन्होंने मुंबई में मतदान दिया।

ये भी पढ़ें:
जयपुर में बोले मोदी, ‘देर आए, दुरुस्त आए आगे-आगे देखिए होता है क्या’
भारत को मिली बड़ी कामयाबी, UN ने मसूद अजहर को किया अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित
ट्रेडिशनल साड़ी के साथ परफेक्ट हैं ये 21 इंडो-वेस्टर्न ब्लाउज़, देखें तस्वीरें
मोदी के खिलाफ नहीं लड़ पाएंगे चुनाव तेजबहादुर, इसलिए रद्द हुआ नामाकंन

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

1341 COMMENTS