House Arrest: एजाज खान के शो में ‘हाउस अरेस्ट’ कर के सेक्स पोज़िशन्स पूछे, कपड़े उतरवाए, देखें VIDEO

220

इंडियाज गॉट लेटेंट शो का विवाद अभी थमा ही था कि एक और रिएलिटी शो विवादों में आ गया है। विवाद इतना बढ़ गया है कि शो को बंद करने की मांग उठने लगी है। दरअसल, उल्लू ऐप पर एजाज खान के रिएलिटी शो ‘हाउस अरेस्ट’ (House Arrest) का वीडियो क्लिप खूब चर्चा में रहा, जिसमें वो कंटेस्टेंट्स कपड़े उतारने से लेकर शारिरीक सम्बंध बनाने के लिए अलग-अलग पोजिशन को लेकर बातें करते दिखे।

सिर्फ बातें ही नहीं, ये कंटेस्टेंट्स इन पोजिशंस को लेकर एक्ट भी करते दिखे। इन वायरल क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और लोग सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लीलता किस हद तक है इसी का झलक पेश करता है वेब सीरीज़ ‘हाउस अरेस्ट’ का ये वीडियो। करीब दो मिनट का ये क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। इस वीडियो में एजाज के कहने पर एक लड़की कुछ लड़के-लड़कियों को कामसूत्र के पोजिशन सिखाती दिख रही। इसे लेकर सोशल मीडिया पर आम पब्लिक के साथ-साथ पॉलिटिशियंस ने भी हंगामा खड़ा कर दिया है।

हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें

वायरल क्लिप पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव गुट) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि उन्होंने इस मुद्दे को संसद की स्थायी समिति के सामने उठाया है। उन्होंने बताया कि Ullu App और Alt Balaji जैसे ऐप्स अब तक अश्लील कंटेंट को लेकर केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए बैन से बचते आए हैं।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में नहाने वाली महिलाओं की VIDEO इंटरनेट पर हो रही SALE?

उन्होंने एक्स पर लिखा, “मैंने स्थायी समिति में यह मुद्दा उठाया है कि Ullu App और Alt Balaji जैसे प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील कंटेंट के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। मैं अभी भी मंत्रालय के जवाब का इंतजार कर रही हूं।”

भारतीय संस्कृति की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं

यूजर्स ने कहा है, ‘एजाज खान को मॉडर्न शो बनाना था मगर वल्गैरिटी की हद पार कर दी है उसने वो क्या प्रमोट कर रहा है? पैसा कमाना ज़रूरी है मगर इतना गिर कर।’ एक और ने कहा, ‘भारतीय संस्कृति की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही हैं, टीवी पर शो के नाम पर कपड़े उतारे जा रहे हैं। एक और ने कहा, ‘कैरक्टर से घटिया, व्यक्तित्व से घटिया, व्यवहार से घटिया, काम से घटिया, मैं सोच रहा हूं इन जैसे लोगों को कोई भी ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म किसे एंट्री दे सकता है। एजाज ही क्यों, हाउस अरेस्ट को बनाने वाले मेकर्स पर कोई कार्रवाई क्यों न हो?’

क्या है हाउस अरेस्ट शो का कॉन्सेप्ट
हाउस अरेस्ट उल्लू एप का एक रियलिटी शो है, जिसे एजाज खान होस्ट कर रहे हैं। शो में कई 8-10 कंटेंस्टेंट्स हैं, जिनमें से 5 लड़कियां हैं। यह शो 18 अप्रैल से उल्लू एप पर ऑन एयर हुआ है। ओटीटी प्ले की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें सारिका सालुंखे जैसी उल्लु ऐप पर आने वाले बोल्ड रोल निभाने वाली कई एक्ट्रेसेज बतौर कंटेस्टेंट्स शामिल हुई हैं। यह एक नॉन-फिक्शन कैटेगरी वाला शो है, जिसमें ड्रामा और बोल्ड, अनफ़िल्टर्ड कंटेंट शामिल है।

‘हाउस अरेस्ट’ बिग बॉस की तरह ही है किए शो जिसमें कई कंटेस्टेंट्स एक घर में हैं। अब तक आए एपिसोड्स में सभी कंटेस्टेंट्स को अजीबो-गरीब और अश्लील टास्क करते हुए देखा गया। शो के होस्ट एजाजन खान भी कंटेस्टेंट्स को अश्वलील टास्क करने के लिए देते हैं। लड़कें-लड़कियां ज्यादा शॉर्ट्स में और सेमी न्यूड दिखी हैं। शो में टास्क पूरा नहीं करने वाले कंटेस्टेंट्स और अन्य को-कंटेस्टेंट्स की वोटिंग के आधार पर बाहर एलिमिनेट किया जाता है।

 

बता दें कि केंद्र सरकार अब तक Dream Films, Voovi, X Prime समेत 18 से अधिक OTT प्लेटफॉर्म्स पर अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट को लेकर बैन लगा चुकी है, लेकिन Ullu App और Alt Balaji जैसे बड़े नाम अब तक इस कार्रवाई से अछूते हैं। अब देखना होगा कि सरकार इस बढ़ते विरोध और सार्वजनिक आक्रोश को देखते हुए क्या कदम उठाती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।