अब से अरुण जेटली के नाम से जाना जाएगा फिरोजशाह कोटला स्टेडियम

0
2076

दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने फिरोजशाह कोटला( Feroz Shah Kotla) स्टेडियम का नाम बदलकर अरूण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) करने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी डीडीसीए ने ट्वीट कर दी। डीडीसीए ने ट्वीट में लिखा, ‘कोटला का नाम अब बदल कर अरुण जेटली स्टेडियम कर दिया जाएगा। दिल्ली के ऐतिहासिल क्रिकेट स्टेडियम के नाम बदलने का समारोह 12 सिंतबर को आयोजित किया जाएगा और इसी दिन स्टेडियम के एक स्टैंड का नाम विराट कोहली के नाम पर होगा।’

इससे पहले, भाजपा के सांसद और भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि यमुना स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का नाम जेटली के नाम पर किया जाना चाहिए। जेटली का 24 अगस्त को लंबी बीमारी के बाद एम्स अस्पताल में निधन हो गया था. कई महान हस्तियों ने उनके निधन पर शोक जताया था. भारतीय टीम भी विंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट में जेटली के निधन के शोक में काली पट्टी बांध कर उतरी थी।

डीडीसीए अध्यक्ष रजत शर्मा ने कहा, ‘वह अरुण जेटली का सहयोग और प्रोत्साहन था जो कि विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, आशीष नेहरा, ऋषभ पंत और कई अन्य खिलाड़ियों ने भारत को गौरवान्वित किया।’ अरुण जेटली ने DDCA स्टेडियम को आधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाने और दर्शक क्षमता बढ़ाने के साथ विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम बनवाने का श्रेय जाता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

बता दें भारतीय जनता पार्टी के नेता और पूर्व वित्तमंत्री अरूण जेटली का हाल ही में निधन हो गया था। जेटली डीडीसीए के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष रह चुके हैं।  इससे पहले, भाजपा के सांसद और भारत के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर ने भी दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर गुजारिश की थी कि यमुना स्पोटर्स कॉम्पलेक्स का नाम जेटली के नाम पर किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें:
विदेश से आनेे के बाद मोदी एक्शन में, 50 लाख हेक्टेयर बंजर जमीन पर लिया ये बड़ा फैसला

Video: देशभर के स्कूलों में छाए ये डांसिंग सर, निकाला पढ़ाने का अनोखा तरीका
जानिए सरकार किस सेक्टर में इस्तेमाल करेगी RBI का दिया 1.76 लाख करोड़ रूपया

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now