संभलकर चुनें ऑनलाइन जीवनसाथी ये हो सकते हैं नुकसान

0
918

बदलते समय के साथ आज जमाना हाईटेक होता जा रहा है। अगर रिश्तों की बात करें तो इसमें भी टेक्नोलॉजी ने खूब साथ दिया है। तभी देखिए एक वक्त था जब शादी-ब्याह जैसे कामों के लिए रिश्तेदारों और अखबारों में इश्तिहार दिए जाते थे। लेकिन बदलते दौर ने इसे मैट्रिमोनियल साइट्स के रूप में कई ऑप्शन दे दिए।

जिसमें उम्र, हर धर्म, हर जाति के अलावा एजुकेशन और व्यावसायिक क्षेत्र के आधार पर भी वर-वधू सर्च कर सकते हैं। लेकिन इन ऑनलाइन रिश्तों में कई बातें ध्यान रखने वाली होती वरना रिश्तों की नाजुक डोर को टूटते हुए वक्त नहीं लगता। ऐसा नहीं है कि इसके सारे नुकसान ही हैं कुछ फायदें भी है। तो पढ़िए…

ऑनलाइन जीवनसाथी के ये 5 फायदे:

आपकी अपनी पंसद:

ऑनलाइन मैट्रिमनी का सबसे बड़ा फायदा यही है कि आपको आपकी पसंद का जीवनसाथी मिलता है। इसमें समझौते की स्थिति नहीं बनती है। कौन आप के लिए अच्छा है, आप किस के साथ एडजस्ट कर सकते हैं, अच्छी तरह से एक-दूसरे को परख कर उसकी पसंद-नपसंद को जानने का भी मौका मिलता है।

दबाव मुक्त:

ऑनलाइन मैट्रिमनी के जरिए बन रहे रिश्ते बंधन मुक्त होते हैं। इन पर किसी तरह का कोई भी दबाव नहीं होता। मतलब कि आप बिना मां-बाप की दखलअंदाजी के अपने दिलो-दिमाग से अपनी जिंदगी का फैसला कर सकते हैं।

कई ऑप्शन:

यहां पर एक नहीं, दो नहीं बल्कि ढेर सारे ऑप्शन होते हैं जीवनसाथी चुनने के। इसका फायदा यह भी होता है कि इससे रिजैक्शन पर कोई असर नहीं पड़ता। वरना अक्सर ऐसे मामलों में लड़के/लड़की का आत्मविश्वास कमजोर पड़ जाता है साथ ही उनमें हीन भावना भी आ जाती है।

 image-2

समान धर्म-जाति:

कई बार लोगों को अपनी धर्म-जाति में अच्छे रिश्ते नहीं मिलते हैं। इसके लिए वे दर-दर भटकते रहते हैं। लेकिन मैट्रिमोनियल साइट्स पर आपको समान धर्म-जाति के अनेक प्रोफाइल आसानी मिल जाएंगे। इसकी इसी खासियत की वजह से हर दिन हजारों लोग खुद को रजिस्टर करते हैं।

समय की बचत:

शादी-ब्याह की जब बात चलती हैं तो परिवार वालों के समय और धन दोनों का बरबादी होती है। कई बार तो समय की कमी के कारण अच्छे रिश्ते भी हाथ से निकल जाते हैं। इस सब चीजों को देखते हुए ऑनलाइन मैट्रिमनी किफायती होने
के साथ-साथ समय की बचत भी करता है।

संभलकर चुनें ऑनलाइन जीवनसाथी ये हैं नुकसान-

फेक प्रोफाइल

सोशल मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इन वेबसाइट्स पर लाखों फेक यानी झूठे प्रोफाइल्स होते हैं। जिसमें लोग अपने आप को बढ़ा-चढ़ा का पेश करते हैं। इसमें ज्यादातर फ्रॉड एनआरआई प्रोफाइल्स के जरिए होते हैं। अगर सावधानी न बरती गई तो आपका भविष्य क्या होगा वो शायद आप बेहतर समझ सकते हैं।

एक पब्लिक रिसर्च के अनुसार ऑनलाइन मैट्रिमनी के मामले में 100 में से 60% वर-वधू अपनी जिंदगी एक साथ खुशी-खुशी बिता रहे हैं और 40% ठगी या फिर अंसतोष के शिकार हुए हैं।

धोखाधड़ी और ठगी

इंटरनेट पर दोस्ती मोहब्बत और फिर ब्लैकमेलिंग का खेल खेलने वाले की कोई कमी नहीं है। अक्सर ये लोग मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स को भी निशाना बनाकर यूजर्स की प्रोफेशन डिटेल्स निकाल कर उन्हें ब्लैकमेल कर ठगी करते हैं।

dhyn-960x960

फ्लर्टिंग

रिश्ते बनाने की आड़ में अक्सर युवा चैटिंग के जरिए फ्लर्टिंग तक पहुंच जाते हैं। उन्हें एक-दूसरे बात करना इतना अच्छा लगने लगता है कि वह बिना घर पर बताए संभावित साथी के साथ डेटिंग भी शुरू कर देते हैं और गलत इंसान इसी मौके का फायदा उठाते हैं।

ये हैं ऑनलाइन मैट्रिमोनियल वेबसाइट्स 

  • सिंपली मैरी डॉटकॉम (simplymarry.com)
  • शादी डॉटकॉम (shadi.com)
  • भारत मैट्रोमोनी डॉटकॉम (bharatmatrimony.com)
  • जीवनसाथी डॉटकॉम (jeevansathi.com)
  • अपना संगम डॉटकॉम (apnasangam.com)

ये भी पढ़े: