स्व. गुड्डी देवी एवं स्व. बलबीर स्वामी की स्मृति में बस डिपो को छत पंखे भेंट

42
हनुमानगढ़, 11 मई। जंक्शन स्थित रोडवेज बस डिपो परिसर में रविवार को एक सादगीपूर्ण लेकिन भावनात्मक आयोजन में स्व. श्रीमति गुड्डी देवी एवं स्व. श्री बलबीर स्वामी (पूर्व एटीआई, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम) की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र सुभाष स्वामी द्वारा पांच छत पंखे भेंट किए गए। इन पंखों को रोडवेज डिपो के वित प्रबंधक श्री रणधीर पूनिया को सप्रेम सौंपा गया। इस अवसर पर रोडवेज कर्मचारी लखबीर सिंह ने सुभाष स्वामी के इस सेवा कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की और कहा कि स्वामी परिवार हमेशा से सामाजिक सरोकारों में अग्रणी रहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का योगदान कर्मचारियों की सुविधा को बेहतर बनाने के साथ-साथ समाज में सकारात्मक संदेश भी देता है।
सुभाष स्वामी ने इस अवसर पर कहा कि उनके माता-पिता सदैव परोपकार और सेवा भावना से प्रेरित रहते थे, और यह छोटा-सा योगदान उन्हीं के संस्कारों का प्रतिफल है। उन्होंने यह भी कहा कि रोडवेज में उनके पिताजी की दीर्घ सेवा का सम्मान करते हुए वे चाहते थे कि बस डिपो में कार्यरत कर्मचारियों एवं यात्रियों के लिए सुविधा बढ़े। गर्मी के मौसम में पंखों की यह भेंट डिपो परिसर को अधिक आरामदायक बनाएगी। इस भावपूर्ण अवसर पर लखबीर सिंह के साथ-साथ रोडवेज से जुड़े कई अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे, जिनमें मदन जी, डॉ. राजकुमार महला, पंकज स्वामी, रिया स्वामी, सुनीता स्वामी, राजकुमार देवरथ, मेघराज तंवर तथा दिनेश शर्मा प्रमुख रूप से शामिल थे। सभी ने एक स्वर में इस सेवा कार्य की स

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।