दक्षिण कश्मीर के प्रमुख पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में मंगलवार (22 अप्रैल 2025) को आतंकियों टूरिस्ट के एक ग्रुप पर हमला कर दिया। मृतकों के परिवारों के मुताबिक, दो से तीन आतंकियों ने पुलिस की वर्दी में टूरिस्टों पर 50 राउंट से ज्यादा फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक इस आतंकी हमले में 28 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है। हालांकि सरकार, सेना या पुलिस की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा होना बाकी है।
कई न्यूज एंजेसियों के माध्यम से 27 लोगों की मौत की पुष्ठि भी हो चुकी है। 20 से ज्यादा घायल है। मरने वालों में 2 विदेशी पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। मरने वालों में एक इटली और एक इजराइल का पर्यटक हैं। बाकी पर्यटक गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और ओडिशा के हैं।
इसके हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर है। एनआईए की टीम बुधवार (23 अप्रैल 2025) को पहलगाम जा सकती है। इस बीच गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात कर इस हमले की जानकारी दी। पीएम से बात करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इमरजेंसी बैठक बुलाई। फिलहाल गृहमंत्री श्रीनगर पहुंच चुके हैं।
ये भी पढ़ें: Pahalgam:”जाकर मोदी को बता देना”, पहलगाम आतंकी हमले में मृतक की पत्नी का सामने आया बयान, देखें VIDEO
आतंकियों की तलाश जारी
चिनार कॉर्प्स भारतीय सेना ने X पोस्ट में लिखा है कि घटना के तत्काल बाद संयुक्त बल स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा बैसारन, पहलगाम, अनंतनाग में जॉइंट सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।
मरने वालों के नाम 1. मनुज नाथ (कर्नाटक) 2. शिवम मोगा (कर्नाटक) 3. लेफ्टिनेंट विंजय नरवाल (हरियाणा) 4. शुभम द्विवेदी (यूपी) 5. दिलीप डेसले (महाराष्ट्र) 6. अतुल मोहने (महाराष्ट्र) 7. सैयद हुसैन शाह (अनंतनाग) 8. सुदीप नेवपाने (नेपाल) 9. बिटन अधकेरी उधवानी कुमार (यूएई) 12. संजय लेले 13. हिम्मत कलाथय 14. प्रशांत कुमार 15. मनीष रंजन (हैदराबाद) 16. रामचन्द्रन 17. शलिंदर कल्पिया 18. दिनेश मिरानिया (छत्तीसगढ़)
ये भी पढ़ें: Pahalgam: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 27 मौतें, देखें VIDEO
घायलों के नाम 1. विनो भट्ट (गुजरात) 2. एस बालचंद्रू (महाराष्ट्र) 3. अभिजवन राव (कर्नाटक) 4. संतरू (तमिलनाडु) 5. साहसी कुमारी (उड़ीसा) 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
इमरजेंसी हेल्प डेस्क नंबर
अनंतनाग पुलिस ने पर्यटकों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 9596777669 और 01932225870 जारी किए हैं। इसके अलावा वॉट्सऐप नंबर 9419051940 जारी किया है। श्रीनगर पुलिस की हेल्प डेस्क इमरजेंसी नंबर 0194-2457543, 0194-2483651, एडीसी श्रीनगर आदिल फरीद का नंबर 7006058623 जारी किया है।
झाड़ियों में छिपे थे आतंकी
सोशल मीडिया पर लगातार नई-नई वीडियो सामने आ रही है। यह हमला दोपहर करीब दो- तीन बजे हुआ, जब आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण मिनी स्विट्जरलैंड कहा जाता है। हमले वाली जगह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें कई लोग खून से लथपथ और जमीन पर बेसुध पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि महिला पर्यटक रोते हुए अपने प्रियजनों की तलाश कर रही हैं।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।