शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए एनकाउंटर के बाद जम्मू कश्मीर के पुलवामा में तनाव का माहौल बन गया है। सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच हुए संघर्ष में आठ स्थानीय लोगों की मौत होने की पुष्ठि हुई है। तनाव को बढ़ता देख फिलहाल इंटरनेट सेवाएं बंध कर दी गई हैं।
बता दें, इस तनाव का असली कारण कैसे शुरू हुआ, दरअसल, पुलवामा के खारपुरा में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया था। दोनों ओर से हुई फायरिंग में सुरक्षाबलों ने हिज्बुल कमांडर जहूर ठोकर को उसके दो साथियों के साथ मार गिराया गया। इस दौरान एक जवान शहीद हो गया।
इस ऑपरेशन के दौरान ही सुरक्षाबलों और स्थानीय लोगों के बीच संघर्ष हो गया और पत्थरबाजी भी हुई। सुरक्षाबलों की ओर से अपने बचाव में की गई कार्रवाई के दौरान आठ स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई है और इसके बाद पूरे पुलवामा और उसके आस-पास के गांवों में तनाव का माहौल पैदा हो गया।3
इस पूरी मुठभेड़ में 7 लोगों की मौत और 15 से ज्यादा घायल होने की खबर सामने आयी है। आपको बता दें फिलहाल तनाव की स्थिति पुलवामा में अभी भी बनी हुई जिसको ध्यान में रखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है और इंटरनेट की सेवाएं बंद करवाई गई है।
रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए
- विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला हनुमानगढ़ द्वारा भगवान परशुराम जयंती का आयोजन
- श्यामसिंह वाला- खेल मैदान की चारदीवारी पर बढ़ा विवाद, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
- भद्रकाली माता मंदिर की विद्युत आपूर्ति सुचारू करने की मांग, जिला कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन
- भगवान परशुराम जन्मोत्सव एवं राजस्थान ब्राह्मण महासभा युवा प्रकोष्ठ का शपथ ग्रहण समारोह धूमधाम से आयोजित
- धानका तोला मजदूर यूनियन ने रैली निकाली, श्रमिक अधिकारों के लिए किया प्रदर्शन
- फिल्मों के ट्रेलर और खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- जॉब्स की खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
- वीडियो देखने के लिए यहां किल्क कीजिए
- दिनभर की बड़ी खबरों के लिए यहां किल्क कीजिए
ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं