8 साल के बेटे की बाइक सवारी पिता को पड़ी भारी, देखें ये Viral Video

0
1663

करीब आठ साल के बच्चे को बाइक पर दूध भिजवाना पिता को महंगा पड़ गया। बच्चे का अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो सामने आते ही हरकत में आई यूपी पुलिस ने पिता पर 30,000 रुपयें का भारी-भरकम ई-चालान काट दिया है।

बताया जा रहा है कि काकोरी निवासी ऋषभ सिंह नाम के एक युवक ने बच्चे का वीडियो बना कर ट्विटर पर ट्वीट कर दिया, साथ ही सीएम से लेकर आला अधिकारीयों के ट्विटर अकाउंट को भी टैग कर दिया। डीजीपी ओपी सिंह ने वीडियो को संज्ञान में लिया, जिसके बाद लखनऊ पुलिस सक्रिय हो गई।

ये भी पढ़ें: हाउसफुल 4 ट्रेलर: फुल कॉमेडी के साथ पुनर्जन्म कंफ्यूजन की कहानी है ये फिल्म

पुलिस वीडियो की छानबीन करते हुए बाइक मालिक की तलाश में जुट गई। इसके बाद एसपी यातायात ने बाइक के नंबर के आधार पर ई-चालान कर दिया। एसपी के मुताबिक वीडियो मंगलवार की शाम को ट्वीट किया गया था। मौजूदा चालान प्रक्रिया के अनुसार 11,500 रुपयें का शमन शुल्क तय कर चालान कटा गया है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. 

आपको बता दें, संशोधित मोटर वाहन अधिनियम के तहत नाबालिग के वाहन चलाने पर अभिभावक या गाड़ी मालिक पर कम से कम 25 हजार रुपयें का चालान करने का प्रावधान है। इसके साथ अभिभावक को तीन माह की सजा भी हो सकती है।

वीडियो देखें-

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now