शहर में भव्य विशाल नगर कीर्तन निकाला गया

0
56

हनुमानगढ़। बैसाखी पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा श्री गुरू गोबिन्द सिंह जी महाराज भट्टा कॉलोनी द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शहर में भव्य विशाल नगर कीर्तन निकाला गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में खालसे दा जन्म दिहाड़ा समागम का आगाज किया गया। जिसका समापन 13 अप्रैल को होगा। शुक्रवार को विधायक गणेशराज बंसल, सभापति सुमित रणवां, पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, गुरूद्वारा प्रधान जीत सिंह, युवा अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह द्वारा सरबत के भले की अरदास की कामना के साथ पंज प्यारों की अगुवाई में नगरकीर्तन की शुरूवात की। जगह-जगह पर नगर कीर्तन का स्वागत किया गया और लंगर लगाए गए। गत्तका पार्टी बाबा विचित्र सिंह सिरसा की ओर से जौहर दिखाए गए और ढाडी जत्थों ने संगतों को निहाल किया। विधायक गणेशराज बंसल द्वारा गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि अपने इतिहास को याद रखना बड़े सम्मान की बात है। युवा पीढ़ी का अपने धर्म के पथ पर चलना और दूसरों को भी जागरूक करना सराहनीय कार्य है। सोसायटी की जितनी सराहना की जाए, वो कम होगी। हैड़ ग्रंथी बाबा अमरजीत सिंह ने बताया कि 13 अप्रैल को गुरूद्वारा साहिब में विशाल समागम का आयोजन होगा, जिसमें रागी ढाड़ी जत्थे कथाकीर्तन कर संगतों को निहाल करेगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now