शाहपुरा तहसील में एसीबी की कार्यवाही 7500 रुपये की रिश्वत लेते दलाल गिरफ्तार

0
464

संवाददाता भीलवाड़ा।टोंक एसीबी की टीम ने शाहपुरा तहसील कार्यालय में कार्यवाही करते हुए एक दलाल को तहसीलदार रामचंद्र टाडा के नाम से 7500 रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया।टोंक एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी ने नाम गुप्त रखते हुए 15 अगस्त को शिकायत की। शिकायत में बताया कि तहसील में राजेश (बाबू)नाम का व्यक्ति जिसने एक भूखंड की रजिस्ट्री करने की एवज में 7500 रुपये राशि की मांग की। जिस पर सोमवार सुबह टोंक से एसीबी की टीम पहुंची और उन्होंने सत्यापन किया। जिसके बाद दोपहर को परिवादी रिश्वत की राशि लेकर आरोपी के पास गया तब आरोपी ने बताया कि हमारे तहसीलदार साहब बगैर पैसे लिए किसी भी रजिस्ट्री पर हस्ताक्षर नहीं करते हैं अतः आप पैसे दो आपका काम हो जाएगा। जिसके बाद परिवादी द्वारा आरोपी राजेश को 7500 रुपये रिश्वत की राशि दे दी और तहसील परिसर में ही खड़ी एसीबी की टीम को इशारा किया जिस पर टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए आरोपी राजेश शर्मा को दबोच लिया।वही मामले में तहसील परिसर में कार्यरत केसियर रामलाल से भी पूछताछ की जा रही हैं। सत्यापन के बाद प्रार्थी का इशारा पाते ही टीम अंदर दाखिल हुए और बाबू को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। एसीबी टीम में एएसपी विजय सिंह,वीरेंद्र सिंह, हनुमान शर्मा,मोहम्मद जुनेज,महेश मनोज कार्यवाही करने में शामिल थे।एएसपी ने बताया कि प्रार्थी को आरोपी ने कहा कि बिना रुपये लिए तहसीलदार रजिस्ट्री नही करेंगे।
वही एसीबी की ट्रैप की कार्यवाही के बाद समस्त आरोपों से पल्ला झाड़ते हुए तहसीलदार रामकुमार टाडा ने बताया कि उक्त व्यक्ति कौन है उसे जानते ही नहीं है।हो सकता है कैशियर ने उसे काम के लिए लगा रखा हो।इस आरोप में तहसीलदार टाडा ने कहा कि आरोपी का आरोप गलत है मैंने कोई राशि के मांग नही की। यह हमारी तहसील का कर्मचारी नही है। एडिशनल एसपी विजय सिंह ने बताया कि फिलहाल एक ही आरोपी राजेश को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे अन्य कैशियर रामलाल की संलिप्तता को लेकर जांच की जा रही है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।