पीएनबी के बाद ओबीसी में सामने आया 390 करोड़ का घोटाला

0
315

नई दिल्ली: PNB के 11,300 करोड़ के घोटाले के बाद दिल्ली स्थित ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में 360 करोड़ का घोटाला सामने आया है। खबरों के अनुसार, बैंक ने इस घोटाले की जानकारी 6 महीने पहले ही दे दी थी लेकिन कोई सुनाई नहीं की गई। बताया जा रहा है ये घोटाला भी राजधानी के हीरा कारोबारी से जुड़ा हुआ है।

हरियाणा स्थित गुरुग्राम के सेक्टर-32 स्थित ओबीसी बैंक के ब्रांच से यह फर्जीवाडा हुआ है। लिहाजा बैंक के एजीएम स्तर के अधिकारी ने इस मामले की जानकारी सीबीआई को लिखित तौर पर दी बैंक द्वारा इस मामले की जानकारी पिछले साल 16 अगस्त को दी गई थी लेकिन सीबीआई द्वारा जांज में ठील बरती गई।

न्यूज 18 की खबर के मुताबित, सरकारी क्षेत्र के बैंक ओबीसी ने 16 अगस्त, 2017 को सीबीआई से द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल के खिलाफ शिकायत की थी। बैंक का दावा है कि द्वारका दास सेठ इंटरनेशनल ने लेटर ऑफ क्रेडिट के तहत कई क्रेडिट फैसिलिटीज का लाभ उठाया है।

दिलचस्प बात यह है कि बैंक ने 31 मार्च 2014 को कंपनी को NPA के लिस्ट में भी डाल दिया था, लेकिन उसके बाद भी यह खेल जारी रहा। NPA की लिस्ट में शामिल होने के बावजूद कंपनी को करोडों का लोन मिलता रहा। सीबीआई के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली की मेसर्स द्वारिका दास सेठ इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और द्वारका दास सेठ सेज इनकॉरपोरेशन नाम की कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये कंपनी दिल्ली के करोलबाग में स्थित है। मामले में CBI ने जिनके खिलाफ केस दर्ज किया है, उसमें कंपनी के मालिक सभ्य सेठ और रिता सेठ के अलावा कृष्ण कुमार सिंह, रवि कुमार सिंह समेत कई सरकारी अधिकारी शामिल हैं। बताते चले बैंक ने अपनी जांच में दावा किया कि सभ्य सेठ और कंपनी के अन्य डायरेक्टर्स को बीते 10 महीनों से उनके घरों पर नहीं पाया गया है। बैंक ने अपनी जांच में संदेह जताया है कि सभ्य सेठ भी नीरव मोदी और विजय माल्या की तरह भारत से भाग चुके हैं।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)