आजम खान पर भड़की स्मृति ईरानी, संसद वह जगह नहीं, जहां आप औरतों की आंखों में झांकें

0
1185

लोकसभा में महिला स्पीकर रमा देवी के खिलाफ आजम खान कि गई टिप्पणी पर विवाद बढ़ता ही जा रहा है। स्मृति ईरानी ने कहा, संसद ऐसी जगह नहीं जहां किसी औरत की आंखों में झांका जाए’। ये ही नहीं संसद में निर्मल सीतारमण, मिमी चक्रवर्ती आदि सांसद महिलाओं ने स्पीकर से कहा देश कार्रवाई देखना चाहता है। यहां ऐसा फैसला हो जो हमेशा याद रखा जाए।

स्मृति ईरानी ने आगे कहा, ”मेरे 7 साल के संसदीय कार्यकाल में किसी पुरुष ने इस तरह की हिमाकत नहीं की, ये सदन महिला से जुड़ा नहीं है बल्कि पूरे समाज से जुड़ा है। महिला किसी भी पक्ष की हो, मामला इस सदन के विशेषाधिकार का है और किसी को महिला के अपमान का हक नहीं है।”

आजम के बयान पर रमा देवी ने क्या कहा
इससे पहले बीजेपी सांसद रमा देवी ने आजम खान द्वारा उनके ऊपर की गई विवादास्‍पद टिप्‍पणी को लेकर नाराजगी जताई थी। उन्होंने कहा, ‘आजम खान ने कभी औरतों की इज्‍जत नहीं की। हम सभी जानते हैं कि उन्‍होंने जया प्रदा को लेकर क्‍या कहा था। इन्‍हें लोकसभा में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मैं स्‍पीकर से आजम खान को बर्खास्‍त करने का अनुरोध करूंगी। आजम को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए।’

इस हंगामे के बाद स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि वे पहले सभी दलों के नेताओं की इस मुद्दे पर बैठक बुलाएंगे और उसके बाद फैसला किया जाएगा।

क्या था मामला
दरअसल, तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी से रामपुर सांसद आजम खान ने रमा देवी पर अभ्रद टिप्पणी कर दी जिसके बाद बीजेपी सांसदों ने इसपर हंगामा किया। हंगामा तब और बढ़ गया जब अखिलेश यादव ने आजम खान का समर्थन कर डाला। आपको बता दें, आजम खान की जिस टिप्पणी पर विवाद हुआ, उसे संसद की कार्यवाही से हटा लिया गया है। इस कारण हम यहां उसे नहीं लिख सकते।

ये भी पढ़ें:
सितंबर में लॉन्च होगा Samsung गैलेक्सी फोल्ड, जानें कीमत और फीचर्स
Video: यूट्यूब पर छा गया ‘बाटला हाउस’ का नया गाना ‘रुला दिया’
मॉब लिंचिंग पर पीएम मोदी को लिखे पत्र का बॉलीवुड की इन 61 हस्तियों ने दिया करारा जवाब

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now