2018-19 वित्तीय वर्ष में 71,500 करोड़ रुपए की बैंक धोखाधड़ी: रिजर्व बैंक

0
244

वित्त वर्ष 2018-19 में बैंक धोखाधड़ी के 6,800 मामले सामने आए। इनमें रिकॉर्ड 71,500 करोड़ के फ्रॉड हुए। बैंक धोखाधड़ी के मामलों की राशि में एक साल में 73% इजाफा हुआ है। 2017-18 में 5,916 मामलों में 41,167.03 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी हुई थी।

पीटीआई द्वारा दायर एक आरटीआई के मुताबिक, आरबीआई ने कहा कि वाणिज्यिक बैंकों और चुनिंदा वित्तीय संस्थानों द्वारा धोखाधड़ी के 6,801 मामले दर्ज किए गए और 2018-19 वित्तीय वर्ष में 71,542.93 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी के मामले सामने आए।

केंद्रीय बैंक के आंकड़ों में कहा गया है कि पिछले 11 वित्तीय वर्षों में बैंकों द्वारा धोखाधड़ी के कुल 53,334 मामले दर्ज किए गए थे, जिसमें 2.05 लाख करोड़ रुपये की भारी रकम शामिल थी।

अबतक की राशि सारणी-

वित्त वर्ष धोखाधड़ी के मामले राशि (रुपए करोड़)
2008-09 4,372 1,860.09
2009-10 4,669 1,998.94
2010-11 4,534 3,815.76
2011-12 4,093 4,501.15
2012-13 4,235 8,590.86
2013-14 4,306 10,170.81
2014-15 4,639 19,455.07
2015-16 4,693 18,698.82
2016-17 4,693 23,933.85
2017-18 5,916 41,167.03
2018-19 6,800 71,500

इन 13 क्षेत्रों में धोखाधड़ी
आरटीआई के मुताबिक, आभूषण, विनिर्माण और उद्योग, कृषि, मीडिया, विमानन, सेवा और परियोजना, चेक, व्यापार, सूचना प्रौद्योगिकी, निर्यात व्यापार, सावधि जमा, मांग ऋण और लेटर ऑफ कंफर्ट समेत 13 क्षेत्रों में धोखाधड़ी का वर्गीकरण और विश्लेषण किया गया। सीवीसी द्वारा सुझाए गए उपायों में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और निगरानी प्रणाली को मजबूत करना शामिल है।

केंद्रीय बैंक ने कहा, “आरबीआई को सूचित धोखाधड़ी के मामलों को एजेंसियों के साथ आपराधिक शिकायतों के रूप में बैंकों द्वारा दर्ज किए जाने की आवश्यकता है। कार्रवाई के संबंध में जानकारी पहले से ही ली गई है या आसानी से उपलब्ध नहीं है।‘’ डेटा का महत्व इसलिए भी है क्योंकि बैंक हाई-प्रोफाइल धोखाधड़ी के मामलों से जूझ रहे हैं, जिसमें फरार अरबपति नीरव मोदी और शराब कारोबारी विजय माल्या शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:
बॉम्बे हाई कोर्ट में ग्रेजुएट के लिए निकली भर्ती, ऐसे करें आवेदन
राजस्थान बोर्ड ने जारी किए 10वीं के नतीजे, लड़कियों ने मारी बाजी
भारतीय वायुसेना का विमान चीन सीमा के नजदीक हुआ लापता, 8 क्रू समेत 13 यात्री सवार
इफ्तार के दौरान कार में धमाका,17 की मौत, 25 घायल
केजरीवाल ने दिया दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त यात्रा का तोहफा, जानिए कब से शुरू होगी सेवा
#VacuumChallenge इंटरनेट का सबसे खतरनाक चैलेंज, जा सकती है आपकी जान

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now