रक्तदान शिविर का आयोजन, 51 यूनिट रक्त संग्रह

0
187

हनुमानगढ़। आमजन के सेवार्थ व डेगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए श्री श्री 1008 बाबा प्रेमनाथ जोग आश्रम द्वारा रविवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय, पूर्व पीएमओ एम.पी. शर्मा जी थे। विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव रामस्वरूप भाटी, पंचायत समिति डायरेक्टर कृष्ण सालिवाला, भाट समाज के जिलाध्यक्ष विजय कुमार, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह, ज्योतिबाफुले शिक्षण संस्था अध्यक्ष मनीराम कारगवाल , पैरा एथलिट गोल्डमेडलिस्ट मदन भाट, शारीरिक शिक्षक बनवारी लाल, रामकुमार चौहान रहे।  शिविर में पदमपुर, पीलीबंगा, डबली, धोलीपाल, नगराना सहित आसपास के इलाकों से रक्तवीरों ने उत्साह से भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आश्रम संचालक प्रकाश नाथ महाराज ने बताया कि आश्रम द्वारा आमजन की सेवार्थ समय-समय पर सेवा कार्य किए जाते हैं इसी के तहत राजकीय चिकित्सालय में डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए प्लेटलेट एवं रक्त की कमी को समझते हुए उक्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर अनेक को युवाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करते हुए उन्हें रक्तदान के लिए प्रेरित भी किया गया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि रक्तदान महादान है। एक व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद लोगों की जान बचा सकता है और जाने अनजाने व्यक्ति से खून का रिश्ता बन जाता है। आपके रक्त की एक यूनिट से तीन मरीजों की जान बच सकती है। तो मरीजों की जान बचाने के लिए रक्तदान करिए। कहा कि किसी भी स्वस्थ व्यक्ति द्वारा दान किया गया रक्त शरीर में फिर से 24 घंटे में बन जाता है। इससे शरीर पर किसी भी प्रकार का नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व पीएमओ एम. पी. शर्मा ने कहा कि जब किसी अपने का जीवन खतरे में हो तब रक्त की महत्ता समझ में आती है। आज हमारे द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद के जीवन को बचाने में सहायक होगा। रक्त के लिए कभी किसी का जीवन समाप्त न हो इस बात की जिम्मेदारी हम सब पर है। कहा कि सभी लोगों को जागरूक करें और समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। इस मौके पर राजकिय चिकित्सालय बल्ड बैंक टिम के डा. एम एस बेनिवाल, राजेन्द्र स्वामी,दिलीप मोयल,द्वारा सेवा दि गयी. इसके अलावा राकेश कुमार, भुपेन्द्र भाट, काला पहलवान पहलवान ग्रूप , पवन भाट, कोमल, रमेश भाटी, भवानी,सुनिल, राजू शाक्य, ममता मेघवाल, विजय टाक, राजेन्द्र बडसिवाल, हिम्मत भाट रोडावाली, इमीलाल, नरसी भाट, विनोद, अर्जुन राम भाट, प्रकट सरावेवाला, रतन जसुजा, मन्नू पहलवान गंगानगर, सलमान पीलिबंगा, ग्यानी ओड, गोविन्द जसाणा, आदि रक्तवीरों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर आयोजन को सफल बनाया। आयोजन मे 51यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now