योगी सरकार ने लॉकडाउन को लेकर जारी किया नया फॉर्मूला, अब ऐसा होगा कामकाज का तरीका

0
931

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के लगातार फैलते संक्रमण से निपटने के लिए एक मास्टर प्लान पर काम कर रही है। खबरों की मानें तो यूपी सरकार कोरोना से निपटने के लिए वीकेंड लॉकडाउन फॉर्मूला लागू करने वाली है। प्रदेश में हर हफ्ते शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

सभी बाजार और दफ्तर बंद रहेंगे। यानी यूपी में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। माना जा रहा है कि जल्द इसकी आधिकारिक घोषणा भी कर दी जाएगी।

बताया जा रहा है कि वीकेंड पर लॉकडाउन लगाने का यह फैसला सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई टीम इलेवन की बैठक में लिया गया था। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए ट्रांसमिशन चेन तोड़ने के लिए यह निर्णय लिया गया।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव राजेंद्र तिवारी ने शुक्रवार (10 जुलाई) की रात 10 बजे से सोमवार (13 जुलाई) की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया था। तभी से यह अटकलें लगाई जा रही थीं की योगी सरकार लॉकडाउन को लेकर कोई नया मास्टर प्लान ला सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now