AI Predict Death: कब होगी आपकी मौत बताएगा अब AI, जानिए कैसे काम करेगा ये AI Tool?

रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मॉडल से व्यक्ति के वर्तमान और उसके बीत चुके जीवन के आधार पर उसके भविष्य को प्रडिक्ट करने के लिए कहा गया।

0
180

AI predict death News: जब से चैट जीपीटी लॉन्च हुआ है तब से लेकर अब तक कई चैट बॉट्स लॉन्च हो चुके हैं। अब एक ऐसा चैट बॉट चर्चा में है जो इंसान की मौत कब होगी यहां तक बता देगा। इस एआई मॉडल का नाम life2ve है। इसको लेकर स्टडी की गई है जिसमें पाया गया है कि ये अन्य चैट बॉट्स की तुलना में अधिक सटीकता के साथ सवालों का जवाब देता है।

डेनमार्क टेक्निकल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के द्वारा की गई रिसर्च में बताया गया है कि जो लोग आर्थिक रूप से सही हैं उनके ज्यादा जीने की संभावना है। जो लोग मानसिक परेशानी में हैं उनके लिए ये जोखिम की बात है। यह रिसर्च मंगलवार को नेचर कम्प्यूटेशनल साइंस जर्नल में प्रकाशित हुई है।

ये भी पढ़ें: क्या होती है Deepfake AI टेक्नोलॉजी, कैसे बन सकते हैं इसका शिकार, समझिए आसान भाषा में सबकुछ

इसमें शोधकर्ताओं ने 2008 से 2020 के बीच 6 मिलियन डेन का डेटा इकट्ठा किया। इस डेटा का इस्तेमाल स्वास्थ स्थिति और शिक्षा जैसे कामों के लिए किया गया था। इसमें रिसर्चर्स ने 35 से 65 उम्र के बीच विश्लेषण किया। इसमें कुछ डेटा ऐसे लोगों का भी था जिनकी मृत्यू 2016 और 2020 के बीच हुई है।

ये भी पढ़ें: लॉन्च हुआ भारत का पहला AI-मॉडल ‘Krutrim’ जानिए क्या हैं खासियत और कैसे काम करेगा? 

कितने प्रतिशत सही है एआई का अनुमान
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि इस मॉडल से व्यक्ति के वर्तमान और उसके बीत चुके जीवन के आधार पर उसके भविष्य को प्रडिक्ट करने के लिए कहा गया। इससे सैद्धांतिक सवाल पूछे गए और यहां से जो परिणाम सामने आए हैं। वह दिलचस्प हैं डेटा के पैमाने पर यह काफी हद तक सही बैठते हैं। जो इसे बाकी चैट बॉट से एक्यूरेट बनाता है।


हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)


ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।