पाली के हिस्ट्रीशीटर ने निकाली CM के बेटे की आवाज, फिर दिया ऐसे अपराध को अंजाम

0
909

पाली: राजस्थान के जोधपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे की आवाज निकालकर एक हिस्ट्रीशीटर ऑडी के शोरूम से ऑडी कार ले भागा है। इतना ही नहीं कुछ द‍िन पहले भी वह इसी तरह दो महंगी गाड़‍ियों पर अपने हाथ साफ कर चुका है।

इस हिस्ट्रीशीटर की पहचान सुरेश घांची के रूप में हुई है। जोकि राजस्थान के पाली जिले का रहने वाला है। हिस्ट्रीशीटर सुरेश घांची के बारे में कहा जाता है कि वह किसी की भी आवाज हूबहू नकल कर सकता है। इसी का फायदा उठाकर उसने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत की आवाज में जोधपुर के ऑडी के शोरूम के मालिक से बात की और कहा कि हमारे जानने वाले आ रहे हैं, उनको एक अच्छी कंडीशन की सेकंड हैंड ऑडी कार दे देना।

उसके बाद घांची ऑडी के शोरूम पर पहुंचा और कहा कि उसको वैभव गहलोत ने भेजा है। मैं आपकी बात उनसे करा देता हूं और आप ऑडी कार दे दीजिए। मैनेजर ने कहा कि वैभव गहलोत जी का फोन आ गया है, आप पसंद करके कार ले जाएं।

ऐसे हुआ खुलासा
कार की कीमत के एडवांस के रूप में उसने 50 लाख 75 हजार रुपये का चेक दिया। शोरूम के मालिक ने जब चेक बैंक में लगाया तो चेक बाउंस हो गया उसके बाद जब शोरूम के मैनेजर ने पता किया तो पता चला कि वैभव गहलोत ने किसी के लिए फोन नहीं किया था। घटना का खुलासा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। घांची को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now