लाफ्टर डे पर आयोजित हुआ हास्य कार्यक्रम, सीए सदस्यों व छात्रों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

28
हनुमानगढ़। अंतरराष्ट्रीय लाफ्टर डे के अवसर पर हनुमानगढ़ ब्रांच ऑफ़ सीए संस्थान द्वारा एक विशेष हास्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रांच के चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सदस्यों एवं सीए विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य भागदौड़ और तनावपूर्ण जीवन में हास्य के महत्व को उजागर करना और सभी को मुस्कान की अहमियत का एहसास कराना था। कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध हास्य कलाकार रोमी साहिब, जिन्होंने अपने चुटकुलों और हास्य व्यंग्य से उपस्थितजनों को खूब हँसाया। उन्होंने बताया कि “हँसी न केवल मानसिक तनाव को कम करती है, बल्कि यह सामाजिक समरसता को भी बढ़ावा देती है। आज की व्यस्त जीवनशैली में हँसी कहीं पीछे छूटती जा रही है, ऐसे में इस तरह के आयोजन समाज में सकारात्मकता लाने का कार्य करते हैं।
इस अवसर पर सीए ललित कुमार गर्ग, सीए हर्ष जिंदल, सीए कमल जैन, सीए रमेश कुमार, सीए रमन गर्ग, सीए यश सदीप मित्तल, सीए माणिक बंसल, सीए गौरव बाघला, सीए निशांत चुघ, सीए निकेत हिसारिया तथा सीए राजन अरोड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा किए। सभी वक्ताओं ने एकमत से कहा कि चार्टर्ड अकाउंटेंट जैसी जिम्मेदार पेशे में मानसिक संतुलन बनाए रखना आवश्यक है, और इसके लिए हास्य एक प्रभावी औषधि के रूप में कार्य करता है। कार्यक्रम में सीए छात्रों ने भी चुटकुलों, मिमिक्री और छोटे-छोटे स्किट्स के ज़रिए मंच पर अपनी प्रस्तुति दी, जो सभी को खूब पसंद आई। कार्यक्रम का संचालन सहज और आकर्षक अंदाज़ में किया गया, जिससे पूरी सभा में उत्साह बना रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने इस बात पर जोर दिया कि ऐसे आयोजन नियमित रूप से होने चाहिए, ताकि समाज में सकारात्मक ऊर्जा और मानसिक प्रसन्नता बनी रहे। हनुमानगढ़ ब्रांच द्वारा इस प्रयास को सभी ने सराहा और भविष्य में भी इस प्रकार के रचनात्मक और आनंददायक कार्यक्रमों की अपेक्षा की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।