विश्व स्मरण दिवस पर निकाली साईकल रैली ‘‘सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा’’ का दिया संदेश

0
370

संवाददाता भीलवाड़ा। पूरे विश्व मे मनाए जाने वाले विश्व स्मरण दिवस के अवसर पर स्थानीय परिवहन विभाग, जिला प्रशासन और भीलवाडा साईकल क्लब के संयुक्त तत्वाधान में अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से एक साईकल रैली निकाली गई। इस रैली में स्वयं जिला कलेक्टर ने भी साईकल चलाई साथ ही सहभागी संगठनों के अनेक सदस्यों ने शहर के मुख्य मार्गो पर साईकल चलाते हुए सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारों एवं बैनर के साथ जनजागरूकता का संदेश दिया गया।
भीलवाड़ा साईकल क्लब के मीडिया प्रभारी अरुण मुछाल ने बताया कि साईकल क्लब के संयोजक तिलोकचंद छाबड़ा के नेतृत्व में निकली रैली को शाम सवा चार बजे जिला कलक्टर शिवप्रसाद नकाते एवं एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरडक ने हरी झंडी देकर रवाना किया। रैली मुखर्जी उद्यान से रवाना होकर, सेशन कोर्ट होते हुए रेलवे स्टेशन चैराहा, गोलप्याऊ चैराहा, बालाजी मार्केट, होकर सूचना केंद्र, पर सम्पन्न हुई। रैली के आगे स्केटिंग करते चल रहा 12 वर्षीय बालक आदित्य मुछाल भी आकर्षण का केंद्र रहा।
सूचना केंद्र पर भजन गायिका सुमन सोनी ने मधुर स्वर में भजन के रूप में सड़क दुर्घटना में मृत हए लोगों को श्रद्धांजलि दी। यहां पर कलक्टर नकाते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा, एडीएम सिटी रिछपाल सिंह बुरडक, डीटीओ डाॅ. वीरेन्द्रसिंह राठौड़ ने भी सरक सुरक्षा स्मरण दिवस पर सड़क दुर्घटना में मृत हुए लोगों श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर नगर के अनेक समाज सेवी संस्थाओं के सदस्य, पूर्व सभापति मंजू पोखरणा, सुमंगल सेवा संस्थान के अमित काबरा, वरिष्ठ अधिवक्ता राजकुमार अजमेरा एवं अन्य नागरिकगणों ने कैंडल जला कर श्रद्धांजलि दी।
रैली में भीलवाड़ा साईकल क्लब, सुमंगल सेवा संस्थान, प्राकृतिक कुल्हड़ ग्रुप, गायत्राी शक्ति पीठ, आदि संस्थाओं के सदस्यों के रूप में अमित काबरा, भूपेंद्र मोगरा, पूर्व पार्षद सुरेश बम्ब, अंकित जोशी, दीपक करवा, लीलाराम आडवाणी, सुशील तोषनीवाल, गौरव नागपाल, विनोद झुरानी, आदित्य काबरा, राजेन्द्र सिंघवी, अर्चना सोनी, दक्षा जैन, यूनुस खान, सहित स्वयंसेवी संस्थाओं के सदस्य शामिल थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now