केजरीवाल के समर्थकों को कंफ्यूज करने आ गई ‘आपकी अपनी पार्टी’, जानिए क्या है मामला

1190
12829

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए एक नई परेशानी खड़ी हो गई। ये परेशानी है एक नई पार्टी जो इस बार लोकसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को टक्कर देगी। इस पार्टी का नाम है आपकी अपनी पार्टी (Aapki Apni Party)। टाइम्स ऑफ इंडिया कि रिपोर्ट के मुताबिक आम पार्टी दिल्ली में इस बार सभी सात लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। वहीं आम आदमी पार्टी को डर है कि इस नई पार्टी की वजह से जनता कन्फ्यूज हो सकती है।

दूसरी तरफ पूर्व बीएसपी नेता रामबीर चौहान ने बताया कि उनकी पार्टी सत्ताधारी आप पार्टी को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानती हैं और 2020 के विधानसभा चुनावों में आप सरकार को हटाना चाहती है। चौहान का कहना है कि पूरी दिल्ली में उनकी पार्टी के समर्थक हैं जो इस देश को जाति की राजनीति से छुटकारा दिलवाना चाहते हैं और गरीबों की मदद करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा कि गरीबों ने एक साथ आकर इस नई पार्टी को बनाया है क्योंकि केजरीवाल सरकार ने गरीबों के लिए कुछ नहीं किया है। जब चौहान से पूछा गया कि क्या उन्होंने केजरीवाल सरकार की लोकप्रियता का फायदा उठाने के लिए इस पार्टी को बनाया तो चौहान ने कहा, ”आप’ की अब कोई लोकप्रियता नहीं बची है।’

आप पार्टी ने पिछले साल 11 जुलाई को रजिस्टर हुई थी। केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने नई पार्टी के नाम को लेकर आपत्ति जताई थी। इसके साथ ही पार्टी के चिन्ह से भी आम आदमी पार्टी को दिक्कत थी क्योंकि उनका पार्टी चिन्ह टॉर्च ‘आप’ के चिन्ह झाड़ू की तरह दिखता है। और उन्हें डर था कि इससे लोग दोनों पार्टियों के बीच कन्फ्यूज हो सकते हैं।

हालांकि ये बात भी गौर करने वाली है कि जो पार्टी ‘आप’ के खिलाफ खड़े होने के बड़े-बड़े दावे कर रही है उसे उसके पार्टी ऑफिस के 100 मीटर के इलाके में भी कोई नहीं जानता। आप का पार्टी ऑफिस बुराड़ी के अमृत विहार में स्थित है. इतना ही नहीं, इसके ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर भी केवल 22 फॉलोअर्स ही हैं। हालांकि पार्टी का दावा है कि ये उनका ऑफिशियल अकाउंट नहीं है।

ये भी पढ़ें:
Ind Vs NZ: टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार का फैंस ने उड़ाया जमकर मजाक, देखें वायरल Post
क्यों अमिताभ बच्चन की फोटो देख भाग गईं रेखा, देखें Viral Video
1 फरवरी को बजट पेश, आयकर का दायरा बढ़ाने के साथ ये हो सकती हैं खास घोषणाओं
बड़ा खुलासा: Facebook ने फिर दिया यूजर्स को धोखा, इस App के जरिए चुराया निजी डेटा
कम्प्यूटर ऑपरेटर के लिए 107 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
अगर हिंसा पर उतरी BJP तो मई-जून से पहले हो सकते हैं दंगे: रिपोर्ट

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here