दिल्ली शेल्टर होम में बच्चियों के प्राइवेट पार्ट में मिर्ची पाउडर डालने का मामला, FIR दर्ज

0
305

नई दिल्ली: द्वारका स्थित एक शेल्टर होम में मासूम बच्चियों के उत्पीड़न का मामला सामने आया है। दिल्ली महिला आयोग द्वारा की जांच के दौरान लड़कियों ने आरोप लगाया कि शेल्टर होम में महिला स्टाफ सजा देने के लिए उनके प्राइवेट पार्ट्स में मिर्च पाउडर डाल देती थी। इस मामले में आयोग की पहल पर पुलिस ने शेल्टर होम के स्टाफ के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और जेजे एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला आयोग द्वारा गठित समिति ने गुरुवार द्वारका स्थित एक निजी शेल्टर होम का दौरा किया जहां नाबालिग लड़कियों को रखा गया था। समिति ने लड़कियों से बात की। लड़कियों ने बताया कि उनको शेल्टर होम में सारे घरेलू काम करने पड़ते हैं।

शेल्टर होम में स्टाफ की समुचित व्यवस्था न होने की वजह से बड़ी लड़कियों को छोटी लड़कियों की देखभाल करनी पड़ती है। बड़ी लड़कियों से बर्तन धुलाए जाते हैं। यही नहीं कमरे और टॉयलेट भी साफ करवाए जाते हैं। इसके अलावा उनसे कपड़े धुलाए जाते हैं और किचन के दूसरे काम भी करवाए जाते हैं।

शेल्टर होम में 22 लड़कियों के लिए केवल एक ही रसोइया था और बच्चियों ने बताया कि उनको दिए जाने वाले खाने की गुणवत्ता भी खराब होती है। समिति को लड़कियों ने बताया अपना कमरा साफ न करने और स्टाफ की बात न सुनने के लिए मारा-पीटा जाता था। उन्हें गर्मियों और सर्दियों की छुट्टी में घर भी जाने नहीं दिया जाता था।

विशेषज्ञ समिति ने इस रिपोर्ट को दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) प्रमुख स्वाती मालीवाल के साथ भी साझा किया, जिसके बाद मालिवाल ने द्वारका के डिप्टी कमिश्नर को फोन किया और खुद शेल्टर होम पहुंच गईं। पुलिस की एक टीम ने इसके बाद बच्चियों के बयान लिए।

वहीं बच्चियों ने आयोग से अपील की कि उनको वहां से दूसरी जगह न भेजा जाए क्योंकि उनका स्कूल शेल्टर होम के पास में ही है। इसलिए आयोग ने बाल कल्याण समिति से आग्रह किया कि बच्चों को दूसरी जगह न भेजा जाए, बल्कि शेल्टर होम के स्टाफ को हटाया जाए और उसको ठीक किया जाए। सरकार इस मामले में जांच बिठाने पर विचार कर रही है।

गौरतलब है कि इस साल लगभग सबसे ज्यादा जगहों पर शेल्टर होम के मामले सामने आए है, लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार की इस ओर काफी लापरवाही देखी गई है।

ये भी पढ़ें:

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now