दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग

0
45

हनुमानगढ़। लखुवाली के ग्रामीणों ने गुरूवार को पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ को ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बथेरिया पत्नि गोपीराम निवासी लखूवाली हैड के पुत्र सहीराम द्वारा मुल्जिमान जीतराम पुत्र हेतराम, रामलाल पुत्र हेतराम, पुनित व अमित पुत्र रामलाल, रामकुमार पुत्र चेतराम, श्योपत पुत्र लक्ष्मणराम, सुक्खु पुत्र जीतराम, सोनू पुत्र लक्ष्मणराम व नारायण पुत्र हजारीराम वगैरहा के विरूद्ध एक प्रकरण पूर्व में दर्ज करवाया था जिसके चलते मुल्जिमान आये दिन बथेरिया व उसके परिवार के सदस्यों के साथ बिना वजह लडाई झगडा करते है। दिनांक 14.04.2024 को उपरोक्त मुल्जिमान एकराय होकर बथेरिया के घर घुस गये जिस वक्त बथेरिया के पुत्र अपने खेत में जमीन की बुवाई कर रहे थे।

मुल्जिमानों ने बथेरिया व उसकी पुत्रवधू को घर में अकेला पाते हुए मारपीट की नियत से जबरदस्ती घर में घुसकर गालियां निकालते हुए मारपीट करने लगे। बथेरिया व उसकी पुत्रवधू से कहा कि तुम लोग आये दिन हमारे खिलाफ झूठा पर्चा व मुकदमा दर्ज करवाते हो आज हम तुझे मजा चखायेगे। जब बथेरिया ने शोर मचाया तो बथेरिया के पोते पोतियों ने घर के बाहर आकर शोर मचाने लगे तो उपरोक्त मुल्जिमान बथेरिया व उसकी पुत्रवधू के साथ मारपीट कर भाग गये और मुल्जिमान जाते जाते बथेरिया व उसकी पुत्रवधू को धमकी दी कि मौका मिला तो हम लोग तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मारेगे। यह कहते हुए दिनांक 24.04.2024 को शाम करीब 7 बजे उपरोक्त सभी मुल्जिमान एकराय होकर पुनः बथेरिया के घर जबरन घुस गये और बथेरिया की पुत्रवधू माया पत्नि हंसराज का जीतराम पुत्र हेतराम ने गला पकडकर उसे जमीन पर गिरा दिया और उपरोक्त मुल्जिमानों सहित थाप मुक्को से माया व पुष्पा देवी के साथ मारपीट करने लगे।

बथेरिया ने शोर मचाया तो बथेरिया का पुत्र सहीराम व हंसराज भागकर आये व उनको ललकारा तो उक्त मुल्जिमान बथेरिया व बथेरिया की पुत्रवधूओं के साथ धक्कामुक्की व मारपीट करते हुए उनके कपडे आदि फाडकर भाग गये क्योंकि यह विवाद बथेरिया के परिवारवालों के साथ इसलिए कर रहे है क्योकि बथेरिया के पति ने अपने हिस्से की जमीन खाता विभाजन करवाने का दावा माननीय न्यायालय उपखण्ड एवं सहायक कलक्टर हनुमानगढ़ के समक्ष प्रस्तुत कर रखा है व उसके स्थगन ले रखा है जिसकी रंजिशवश उक्त मुल्जिमान बथेरिया व उसके परिवार से लडाई झगडा करते है। बथेरिया व उसका परिवार जब भी अपने हिस्से की कृषि भूमि में खेती करने हेतु जाते है तो उपरोक्त सभी मुल्जिमान बथेरिया व उसके परिवार को खेत में जाने से रोकते है। इस बाबत बथेरिया के पुत्र सहीराम पुत्र गोपीराम द्वारा एक प्रथम सूचना 260/2023 पुलिस थाना हनुमानगढ टाउन में दर्ज करवाई थी।

जिसके बाद ही मुल्जिमान बथेरिया व उसके परिवार से रंजिश रखते है इसी रंजिश के चलते उक्त मुल्जिमान पुनीत, अमित पुत्र रामलाल, सोनू पुत्र लक्ष्मणराम आदि बथेरिया की पुत्रवधू पुष्पा देवी पत्नि सहीराम जो कि आंगनबाड़ी में आशा सहयोगिनी के रूप में कार्यरत है, का आते जाते रास्ता रोकते है व गंदे गंदे ईशारे करते है तथा जान से मारने की धमकियां देते है और रंजिश के चलते प्रार्थीया के पौत्र युवराज पर भी स्कूल में चोट मारी गई जो कि पंकज पुत्र रामकुमार व रोहित के द्वारा मारी गई थी जिसमें भी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस रंजिशवश कभी भी किसी ना किसी व्यक्ति के साथ जानमाल की अनहोनि होने की आशंका है। उपरोक्त मुल्जिमान को ग्राम सरपंच शमशाद पुत्र सब्लक की पूरी पूरी शह है। जिस वजह से मुल्जिमान आये दिन बथेरिया व उसके परिवार से लडाई झगडा करते है। ग्रामीणों ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मुल्जिमान जीतराम पुत्र हेतराम, रामलाल पुत्र हेतराम, पुनित व अमित पुत्र रामलाल, रामकुमार पुत्र चेतराम, श्योपत पुत्र लक्ष्मणराम, सुक्खु पुत्र जीतराम, सोनू पुत्र लक्ष्मणराम व नारायण पुत्र हजारीराम पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।