बालाजी महाराज के 18 वें विशाल जागरण में भजनों पर जमकर झूमे श्रद्धालु

103

हनुमानगढ़। टाउन की श्री नवयुवक क्लब, लोहिया कॉलोनी वार्ड नंबर 23 हनुमानगढ़ टाउन द्वारा गत रात्रि को 18 वां बालाजी महाराज के विशाल जागरण का आयोजन किया गया। समिति के सदस्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना करवाकर जागरण की शुरूवात की गई। बालाजी सरकार के भजनों पर श्रद्धालु झूम उठे श्रीनवयुवक क्लब की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बालाजी महाराज को छप्पन भोग का प्रसाद चढ़ाया गया । जागरण में अंजू शर्मा भिवानी, तरुण सागर सारे गा मा फेम्  दिल्ली, कुलदीप सागर हिसार ने बालाजी सरकार के भजन प्रस्तुत किए। संगीत मयी भजनों का श्रद्धांलु पूरी रात महिला पुरुष बच्चो ने बालाजी के भजनों पर झूमे व आनंद लेते रहे । इसके बाद आना पवन कुमार हमारे घर कीर्तन में………., बम भोले बम-बम…………… .आदि गीतों पर श्रद्धालु झूमकर नाचने लगे। अंजू त्रिपाठी ने बता मेरे यार सुदामा रे………, मंगल भवन अमंगल हारी……………आदि भजन से भगवान का गुणगान किया। तरुण सागर दिल्ली ने अपने गीतों से श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। जागरण के दौरान सुंदर झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। कार्यक्रम में बाला जी की मुख्य आरती के पश्चात जागरण का सुबह 5 बजे समापन किया गया। जिसके पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर वार्ड नंबर 23 के पार्षद शेर सिंह व 24 के पार्षद पूजा बिल्लू सेन, प्रमोद यादव, डॉक्टर वेद प्रकाश, वार्ड पार्षद प्रदीप एरी, गोविंद, पुरखाराम, काशीराम, हरीश सहित अन्य समिति के सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।