कोटड़ी श्याम के जयकारो के साथ भक्तो ने किया 474 यूनिट रक्तदान

0
160

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा मेवाड़ क्षेत्र के प्रमुख आस्था के केंद्र कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर परिषर में जलझुलन महोत्सव के 11 दिवसीय आयोजन का आगाज हुआ । इसमे पहले दिवस पर दूर दूर से आये भक्तो ने बढ़ चढ़ कर रक्तदान किया ।मंदिर ट्रस्ट व सहयोग सेवार्थ संस्थान के सानिध्य में राम स्नेही ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया । शिविर में आमेट ,शक्करगढ़ सहित दूर दूर से रक्तदान करने युवा पहुँचे श्याम भक्तो ने इसमे बढ़ चढ़ कर भाग लेते हुए 474 भक्तो ने भगवान रक्तदान किया। दम्पति जोड़ो व भाई बहिनों ने भी रक्तदान में रूचि दिखाते हुए 3 दंपती व 11 महिलाओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में चारभुजा मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुदर्शन गाड़ोदिया, सचिव श्यामसुन्दर चेचाणी,संस्थान के अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय संस्थान के सचिव गोपाल विजयवर्गीय, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खण्डेलवाल ,प्रधान करण सिंह बेलवा ,मंडल अध्यक्ष सुरेश पाराशर ,पूर्व प्रधान जमुना लाल डिडवानिया ,पंचायत समिति सदस्य बनवारी शर्मा सहित अनेक पदधिकारियों ने रक्तदान करने वाले युवाओं की हौसलाफजाई की। रविवार को आयोजित रक्तदान शिविर में सुबह 9 बजें से ही रक्तदाताओं ने लाईन में लंबे इन्तजार के बाद रक्तदान किया।

भगवान के प्रति आस्था के चलते दरबार में आयोजित रक्तदान शिविर में हाजरी लगाने के लिए आमेट ,शक्करगढ़ ,भीलवाड़ा ,सहित दूर दूर के क्षेत्रों से युवा टीमें रक्तदान करने पहुची ।कोटड़ी मुख्यालय सहित भीलवाड़ा, ककरोलियाघाटी, कोदूकोटा, रासेड़, पारोली, गंहूली, नन्दराय, बड़लियास, हाजीवास, देवरिया, सवाईपुर, पण्डेर सहित अनेक गांवों के रक्तदाताओं ने उत्साह के साथ रक्तदान करते हुए भगवान के जयकारे लगाए। रक्त्दान करने वाले युवाओं की देर शाम तक भीड़ रहने के साथ ही लक्ष्य से अधिक रक्तदान करने पंहुचे युवाओं को खाली बेग खत्म होने के कारण निरास लौटना पड़ा। फाउंडेशन के सचिव गोपाल विजयवर्गीय ने युवाओं के सहयोग पर आभार जताया।
कोटडी चारभुजा नाथ दरबार मे जलझूलनी महोत्सव के आगाज के साथ आयोजित हुई रक्तदान शिविर में भीलवाड़ा के मनीष चेचानी ने 87 वी बार रक्तदान किया ,मनीष अन्य युवाओ को भी नियमित रक्तदान कर मानव जीवन को बचाने के अभियान में शामिल होने के।लिए प्रेरित किया। चारभुजा मंदिर ट्रस्ट के सदस्यों ने पौधारोपण भी किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now