अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत अनुशासन दिवस मनाया गया

0
27
हनुमानगढ़। अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के तहत अनुशासन दिवस मनाया गया। समिति की तरफ से जंक्शन के पुलकित एंजेल्स स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अणुव्रत समिति अध्यक्ष हरीश दफतरी ने कहा कि बिना अनुशासन के जीवन का विकास अवरूद्व हो जाता है। अनुशासन ही है जिससे हमारे दिमाग और शरीर को प्रशिक्षित करने में भी हमें मदद मिलती है। पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जैन ने कहा कि हर एक मनुष्य के जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। अनुशासन से ही व्यक्ति का जीवन खुशहाल बनता है। समिति उपाध्यक्ष ऋषभ जैन ने कहा कि अणुव्रत से ही अनुशासन का विकास होता है। सुखी जीवन जीने का सबसे बड़ा सूत्र है संयम, हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए।
इस मौके पर समिति की ओर से सुरेंद्र जी कोठारी जयपाल जी जैन आनंद जी जैन विजय सिंह जी चौहान  ने अपने विचार रखें. उन्नति दफ्तरी  ने कविता के माध्यम से अनुशासन का महत्व बच्चों को बताया. पुलकित स्कूल के. प्राचार्य व व्यवस्थापक  राजेश जी ने अपने उद्बोधन में सभी बच्चों को अणुव्रत को अपनाने का प्रेरणा दी व वाइस प्रिंसिपल मनीष जी अरोड़ा ने भी अपने उद्बोधन में बताया की  अणुव्रत के नियमों को जीवन में पालने से जीवन अच्छा मैं और नैतिक में हो सकता है .  कार्यक्रम में समिति की ओर से मधु दफ्तरी  मधु बैद  शकुंतला बठिया उन्नति दफ्तरी सुभाष बाठिया पंकज दफ्तरी कमल जी बठिया  घेवर जी बठिया शांतिलाल जी बैद  आदि सदस्य मौजूद रहे. समिति के सदस्यों ने  स्कूल की व्यवस्थापक राजेश जी को कार्यक्रम आयोजित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया. लगभग 200 बच्चों ने अणुव्रत संकल्प पत्र को भर के अणुव्रत को जीवन में अपने का संकल्प लिया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now