बिजली विभाग को हादसे का इंतजार, ये तस्वीर खोलती है पोल

0
981
शाहपुरा: जिले में आए दिन हादसे होने के बाद भी नहीं लगा सबक और जहां देखो वहां विद्युत पोल झुके हुए या फिर  विद्युत ट्रांसफॉर्म खुले जाल में दिखाई देगा और कहीं जगह तो सर्विस लाइनें भी कहीं नीचे झुकी हुई हैं लोगों ने शिकायतें पर शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी नजरअंदाज कर देते हैं।
इनकी खामियां उपभोक्ता एवं रहा चलता व्यक्ति शिकार हो जाते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में तो विद्युत पोल झुकता हुआ तो क्या गिर भी जाए तो भी दो-तीन दिन तो बिजली बंद रहनी है क्योंकि शिकायतों पर शिकायत करने के बाद भी कर्मचारी सुनाई नहीं करते हैं और उपभोक्ता परेशान होते रहते हैं।
बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में कहीं विद्युत पोल बड़े हादसे का संकेत दे रहे हैं इन पौधों की देखरेख के अभाव में जर्जर विद्युत पोल हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं इन फूलों को लेकर तमाम शिकायतों के बावजूद भी संबंधित अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हुए बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं।
इस संबंध में विद्युत विभाग के अधिकारियों को इन पोलो की जानकारी तक उपलब्ध नहीं है भटेडा गांव के बीचो-बीच लगा विद्युत और पूरी तरह पोल के पास उगी हुई घास की बेल से ढक गया है  विद्युत पोल सड़क के ठीक बीचो-बीच खड़ा है फिर भी कर्मचारी नजरअंदाज कर रहे हैं क्या पता है विभाग बड़ा हादसे का इंतजार कर रहा है।

महावीर मीणा की रिपोर्ट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now