हनुमानगढ़। कौशल विकास प्रशिक्षण के द्वारा रॉयल इंस्टीट्यूट हनुमानगढ़ पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला में विभिन्न कंपनियों के एच.आर ने राजधानी जयपुर एवं अन्य क्षेत्रों से आकर बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए साक्षात्कार किया। जिसमें अधिक से अधिक चयन एकाउंट वर्क्स के लिए एकाउंटिंग, डिजिटल मार्केटिंग, डाटा एंट्री, सीएनसी में हुआ तथा अन्य क्षेत्रों के लिए रोजगार दिया गया। इस हेतु सभी प्रकार के स्किल व ग्रेजूयट तथा नॉन ग्रेजूयट छात्र व छात्राओं ने 120-125 द्वारा भाग लिया। इस हेतु सेन्टर संचालक चन्दप्रकाश ने अवगत करवाया कि केंद्र व राज्य सरकार की स्किमों तहत बेरोजगारों को कौशल विकास प्रशिक्षण के तहत रोजगार उपलब्ध करवाने के यह एक अदभुत पहल है जिसमें संस्था प्रथम है और सरकार की कौशल विकास जैसी योजनाओं से युवाओं को ऐसा लाभ हो रहा है, जिससे की सशक्त समाज व सशक्त भारत का निर्माण हो रहा है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।