#ExitPoll2017: जनता किसे ‘सुल्तान’ बना रही है और किसे धूल चटा रही है, यहां पढ़ें

0
625

नई दिल्ली: हिंदी में एक कहावत है ‘अंत भला तो सब भला’ एग्जिट पोल उसी कहावत को सही साबित करता हुआ नजर आ रहा है। जी हां यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के लिए किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल्स प्रदेश में कमल के खिलने का संकेत दे रहे हैं। यहां तक की सोशल मीडिया पर बीजेपी को छोड़ अन्य पार्टियों की चुटकी ली जा रही।

जिसमें लिखा है हाथी भटक गया हाथ लटक गया, साइकिल चकनाचूर…मोदी का कमल खिल गया ! कुछ एग्जिट पोल्स ने जहां बीजेपी के लिए बंपर जीत का अनुमान लगाया है, तो वहीं कुछ के मुताबिक बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। हाल ही में कई सर्वे करवाए गए। जिसमें बीजेपी का यूपी वनवास खत्म होते दिखाया गया।

सी वोटर, एबीपी न्यूज और न्यूज एक्स के एग्जिट पोल के मुताबिक यूपी में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। सी वोटर का सर्वे कहता है कि बीजेपी बहुमत से काफी पीछे रह जाएगी यानी 161 तक सिमट जाएगी, वहीं एबीपी के सर्वे में बीजेपी की झोली में 170 सीटें आने का अनुमान लगाया गया है। उधर न्यूज एक्स के एग्जिट पोल में इस आंकड़े को 185 बताया गया है। ऐसी स्थिति में बीजेपी को सरकार बनाने के लिए किसी अन्य पार्टी या निर्दलीय विधायकों का साथ लेना होगा।

ALL_CHANNEL_EXIT_POLL1

पंजाब : कांग्रेस-आप में टक्कर, भाजपा साफ

पंजाब में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने चुनाव को सचमुच त्रिकोणीय बनाया, ऐसा संकेत एग्जिट पोल में मिल रहा है। सी वोटर ने आप को 63 सीटों के साथ बहुमत मिलने का अनुमान लगाया है। कांग्रेस 45 सीट के साथ दूसरे नंबर पर, जबकि अकाली दल गंठबंधन को महज नौ सीटें ही मिलती दिख रही हैं। इंडिया टुडे-एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक,आम आदमी पार्टी को 33.5 फीसदी, कांग्रेस को 36 फीसदी, अकाली दल-भाजपा को 17 फीसदी और अन्य को 13.5 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। चाणक्य के मुताबिक अकाली-भाजपा को नौ सीटें कांग्रेस और आप को 54-54 सीटें मिलने का दावा कर रहा है।

PUNJAB_EXIT_POLL

उत्तराखंड:

एग्जिट पोल में बीजेपी को मोदी लहर का सबसे बड़ा फायदा उत्तारखंड में मिलता दिख रहा है, जहां बीजेपी कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनती दिख रही है। बीजेपी ने उत्तऱाखंड का चुनाव भी मोदी के चेहरे पर ही लड़ा था। ABP न्यूज CSDS के एग्जिट पोल में मुताबिक बीजेपी को 34 से 42 सीटें मिल सकती हैं। सत्ताधारी कांग्रेस को 23 से 29 सीटें मिलने का अनुमान है। अन्य के खाते में 3 से 9 सीटें जा सकती हैं।

UTTRAKHAND_EXIT_POLL

गोवा:

विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो गोवा में एक बार फिर बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन सकती है। एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के मुताबिक गोवा में बीजेपी को 16 से 22 सीटें, कांग्रेस को 10 से 16 सीटें, आम आदमी पार्टी को 0 से 4 सीटें और एमजीपी को 1 से 5 सीटें मिलती दिख रही हैं।

GOA_EXIT_POLL

मणिपुर:

विभिन्न न्यूज़ चैनल और सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल की मानें तो मणिपुर में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है। उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने के अनुमान के साथ ही बीजेपी के लिए मणिपुर से बड़ी खुशखबरी है। इंडिया टीवी और सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी मणिपुर में कांग्रेस से सत्ता छीन सकती है। मणिपुर में बीजेपी को 25 से 31 सीटें, कांग्रेस को 17 से 23 सीटें और अन्य को 9 से 15 सीटें मिलती दिख रही हैं।

आप ये लिंक क्लिक कर के अन्य खबर भी पढ़ सकते है 

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)