हनुमानगढ़। चेहरे पर अलग ही खुशी और सहायता करने वाले लोगों व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए दुआएं देते हुए मुस्कुराते हुए टाउन निवासी देवकी व सुदेश नैना ने सभी का धन्यवाद किया। मौका था विशेष योग्यजन देवकी व सुदेश नैना जिन्हे सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की और से ट्राईसाईकिल दी गई। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ़ की और से जंक्शन के नवज्योती मूक बधिर विद्यालय में विशेष योग्यजन महिलाओं को बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य विजय सिंह चौहान, पार्षद देवेन्द्र पारीक, सदस्य सुमन सैनी, नवज्योती मूक बधिक विद्यालय के संचालक भीष्म कौशिक ने ट्राईसाइकिल वितरित की गई। भीष्म कौशिक ने बताया कि पार्षद देवेन्द्र पारीक द्वारा सुचना मिलने पर प्रशासनिक प्रक्रिया को तुरन्त प्रभाव से पूर्ण कर दोनो महिलाओं को दिव्यांग उपकरण वितरण योजना के तहत ट्राई साईकिल का वितरण किया गया है। उन्होने बताया कि अगर भविष्य में किसी और विशेष योग्यजन को उपकरणों की आवश्यकता होगी तो उनके लिये भी प्रयास किये जायेगे। पार्षद देवेन्द्र पारीक ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हनुमानगढ़ का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।