हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्राओ का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ

0
96
हनुमानगढ़।  हनुमानगढ़ इंटरनेशनल स्कूल के चार छात्राओ का इंस्पायर अवार्ड में चयन हुआ प्रिंसिपल डॉ रेखा तनेजा ने बताया कि कक्षा 8 से लतिका व कक्षा 7 से जीविका मीणा, योगिता व रिया का इंस्पायर अवार्ड के लिए चयन हुआ है जीविका मीणा का प्रोजेक्ट है विंटर सीज़न में मिल्क मैन के लिए हीटिंग ग्लव्स।  व  लतिका के प्रोजेक्ट का नाम है खेतों में स्वचालित पानी देने का आधुनिक तरीका. अक्सर हम देखते हैं कि किसानों को अपनी फसल को पानी देने के लिए बार-बार मोटर चालू करने के लिए खेतों पर जाना पड़ता है। फसल को पानी देना पड़ता है, जिससे बीमार होने का खतरा रहता है और जंगली जानवरों से भी खतरा रहता है, इन समस्याओं को देखते हुए मैंने ऐसा सिस्टम बनाया है, जिसकी मदद से मोटर अपने आप चालू हो जाएगी । और रिया ने अपने प्रोजेक्ट में कहा की जब हमें कोई छोटा-मोटा काम करना होता है तो हम मोटरसाइकिल का इस्तेमाल करते हैं.
सर्दियों में हम मोटरसाइकिल चलाते हैं तो दस्ताने पहनते हैं, लेकिन कभी-कभी हम जल्दी में होते हैं तो मोटरसाइकिल चलाते समय दस्ताने और अपने हाथ भूल जाते हैं। हमारे हाथों की नसें स्थिर होने लगती हैं, जिसके कारण हम मोटरसाइकिल अच्छे से नहीं चला पाते हैं, जिसके कारण दुर्घटना होने का डर रहता है, इन समस्याओं को देखते हुए मैंने एक प्रोजेक्ट बनाया है, जिससे हमारे हाथ कम ठंडे लगेंगे , इस प्रोजेक्ट में हम बाइक का उपयोग करेंगे। इन सभी छात्राओ  को प्रोजेक्ट बनाने के लिए दस हजार रूपए की छात्रवृति भी भारत सरकार द्वार दी गई है इस अवसर पर निदेशक भारतेंदु सैनी ने छात्राओ को सम्मानित करते हुए आगे मॉडल प्रतियोगिता में भी बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now