गौरी लंकेश मर्डर केस में मिली बड़ी सफलता, उग्र हिंदू संगठनों का करीबी गिरफ्तार

0
277

कर्नाटक: वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के मामले में कर्नाटक पुलिस ने एक बड़ी गिरफ्तारी की है। खबरों के अनुसार, गिरफ्तार हुए संदिग्ध आरोपी केटी नवीन कुमार ने पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो असली हत्यारों तक पहुंचने में पुलिस की बड़ी मदद कर सकती है।

डीसीपी एमएन अनुचेथ ने बताया कि नवीन कुमार को एसआईटी ने अपनी हिरासत में पूछताछ के लिए लिया है। खबरों के अनुसार नवीन कुमार के उग्र हिंदू संगठनों से काफी करीबी संबंध हैं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान को लेकर वह गौरी लंकेश से काफी नाराज भी था। उसने हत्या में शामिल आरोपियों की टारगेट प्रैक्टिस करवाने में भी मदद की थी।

आपको बता दें कि बीते साल 5 सितंबर को वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बंगलुरू में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। चार अज्ञात हमलावरों ने  राज राजेश्वरी इलाके में स्थित गौरी के घर के बाहर उन पर काफी करीब से फायरिंग की, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी।

 लकेंश की मौत पर दिल्ली में काफी उग्र प्रदर्शन भी हुए। ये ही नहीं बीजेपी सरकार पर कई आरोप भी लगाए गए। इसके अलावा सोशल मीडिया पर पर भी काफी हंगामा हुआ। पत्रकारों की होनी वाली दिन-दहाड़े हत्यों पर कई सवाल उठाए गए। हालांकि विरोध हफ्तेभर हुआ और फिर सब शांत लेकिन अब इस मामले में एक बड़ी कार्रवाई सामने आयी है।

बताते चले गौरी लंकेश साप्ताहिक मैग्जीन ‘लंकेश पत्रिके’ की संपादक थीं। इसके साथ ही वो अखबारों में कॉलम भी लिखती थीं। टीवी न्यूज चैनल डिबेट्स में भी वो एक्टिविस्ट के तौर पर शामिल होती थीं। लंकेश के दक्षिणपंथी संगठनों से वैचारिक मतभेद थे।

ये भी पढ़ें:

 रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)