पर्यावरण के प्रति प्रेम शानदार पहल जन्मदिन पर लगाया पौधा, सुरक्षा की ली जिम्मेदारी

0
355

संवाददाता भीलवाड़ा। पर्यावरण के प्रति अपना प्रेम और लोगों को एक संदेश देने के मकसद से हरित पाठशाला के तहत सुवालाल चोधरी ने एक शानदार पहल की शुरूआत कर अपना जन्मदिन मनाया माताजी खेडा स्थित विद्यालय मे पीईईओ मोहब्बत अली एवं स्टाप सदस्यो के साथ मिलकर अपने 52 वें जन्मदिन पर वटवृक्ष का पौधा लगाकर अपना जन्मदिन मनाया व पौधे की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी ली | ग्रामीणों ने इसके लिए उनकी जमकर सराहना की तथा अन्य ग्रामीणों ने भी अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने तथा उसकी सुरक्षा करने का संकल्प लिया.
मोहब्बत अली ने कहा कि शहरीकरण की वजह से अब पेड़ कम ही बचे हैं, इसलिए हरियाली को सुरक्षित रखने के लिए सर्वजन को सामने आना होगा | सुवालाल चोधरी ने कहा कि वेदों में भी लिखा है कि एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते है. हमें इस बात को समझना होगा | उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को पौधे रोपित कर उनकी देखरेख करने के लिए प्रेरित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।