आजाद भारत में जन्म लेने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री मोदी का आज जन्मदिन, जानें उनके 8 बयान, जो जनता में भर देते हैं जोश

पीएम मोदी के कुछ ऐसे ही बयान जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। चाहें लद्दाख से चीन को संदेश देने की बात हो या फिर आतंकियों को सबक सिखाने की... पीएम मोदी के बयान हमेशा देशवासियों के मन में जोश भर देते हैं।

0
868

स्पेशल स्टोरी डेस्क: चायवाले से प्रधानमंत्री पद का सफर तय करने वाले नरेंद्र दामोदरदास मोदी का जन्म आज ही के दिन 1950 में हुआ था। पीएम मोदी आज अपना 70वां जन्मदिन मना रहे हैं। गुजरात के वडनगर में एक गरीब परिवार में वे पैदा हुए। पिता दामोदरदास मोदी रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे। नरेंद्र मोदी भी बचपन में उनकी मदद करते थे।

मोदी अचानक राजनीति में नहीं आए। आठ साल की उम्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी आरएसएस से जुड़े। 1971 में संघ का पूर्णकालिक कार्यकर्ता बनने के बाद उनकी राजनीतिक शिक्षा शुरू हुई। 1985 में भाजपा में संगठन का काम मिला।

2001 में मोदी को मुख्यमंत्री बनाया गया। गुजरात दंगों को लेकर आरोपों से घिरे। लेकिन, गुजरात के विकास मॉडल को बेस बनाकर केंद्र की राजनीति में आए और 2014 में प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी के तौर पर पहली बार किसी गैर-कांग्रेसी पार्टी यानी भाजपा की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाई। 2019 में पहले से बेहतर प्रदर्शन के साथ सत्ता में लौटे।

चलिए जानते हैं पीएम मोदी के कुछ ऐसे ही बयान जो उनके व्यक्तित्व के बारे में बताते हैं। चाहें लद्दाख से चीन को संदेश देने की बात हो या फिर आतंकियों को सबक सिखाने की… पीएम मोदी के बयान हमेशा देशवासियों के मन में जोश भर देते हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि पीएम मोदी देश के पहले ऐसे प्रधानमंत्री जिनको पूरा देश पसंद करता है फिर चाहे उनके विरोधी ही क्योंे ना हो।

1. प्रधानमंत्री मोदी गलवान हिंसा के बाद लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे। यहां पीएम मोदी ने जवानों से कहा था कि जब देश की रक्षा आपके हाथों में है, आपके मजबूत इरादों में है, तो सिर्फ मुझे ही नहीं बल्कि पूरे देश को अटूट विश्वास है और देश निश्चिंत भी है। पीएम ने कहा था, अभी जो आपने और आपके साथियों ने वीरता दिखाई है, उसने पूरी दुनिया में ये संदेश दिया है कि भारत की ताकत क्या है। 

2. भारत आज विस्तारवाद का डटकर मुकाबला कर रहा है हमारे जवान क्या कर सकते हैं। ये लद्दाख में दुनिया ने देख लिया है। जिसने चुनौती दी उसे उसी की भाषा में जवाब दिया गया है।

3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में यह कह चुके हैं कि हम न किसी से आंख झुकाकर बात करने में विश्वास रखते हैं और न ही आंख दिखाकर बात करने में। हम आंख से आंख मिलाकर बात करने में विश्वास करते हैं।

4. 2018 में एक कॉन्फ्रेंस में पीएम पीएम मोदी ने कहा था- एक बार भारत के लोग कुछ करने की ठान लें तो कुछ भी असंभव नहीं है।

5. सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा, मैं देश नहीं मिटने दूंगा। (प्रसून जोशी की कविता)

6. पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी ने कहा, पाकिस्तान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है, शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

7. पुलवामा हमले के बाद पीएम मोदी काफी गुस्से में दुखी नजर आए थे। उन्होंने कहा, आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर सजा जरूर दी जाएगी।

8. पीएम मोदी ने कहा, डरते वह है जो अपनी छवि के लिए मरते हैं, मैं तो हिंदुस्तान की छवि के लिए मरता हूं, इसलिए किसी से नहीं डरता हूं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now