निजी स्कूल शिक्षक संघ द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

136

हनुमानगढ़। बाल कल्याण समिति हनुमानगढ़ एवं निजी स्कूल शिक्षक संघ द्वारा जंक्शन के सर्किट हाउस में सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कपिल यादव थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व उपखंड अधिकारी डॉक्टर अवि गर्ग ने की। कार्यक्रम में मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी इंद्र मीणा का स्वागत किया गया।कार्यक्रम संयोजक बाल कल्याण समिति सदस्य विजय सिंह चौहान ने कहा कि हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय के पूर्व उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग  द्वारा हनुमानगढ़ में रहते हुए आपदा की स्थिति से निपटने सहित अनेकों बेहतरीन कार्य करते हुए जिले को गौरवान्वित किया है। जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय ने कहा कि अतिरिक्त जिला कलेक्टर कपिल यादव भी हनुमानगढ़ में पहले रह चुके हैं और इन्होंने कोरोना काल की आपदा की स्थिति में जिले मैं बेहतरीन व्यवस्था बनाई थी।

हमारे दोनों ही अधिकारियों ने आपदा की स्थिति में हनुमानगढ़ की प्रत्येक व्यक्ति की रक्षा की है जिसके लिए पूरा जिला इनका आभारी है। उपखंड अधिकारी डॉ अवि गर्ग ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले के प्रत्येक व्यक्ति की सोच सकारात्मक होने के कारण प्रशासन हर विपदा की स्थिति से जिले को उभार पाया है। एडीएम कपिल यादव ने कहा कि हनुमानगढ़ जिले का प्रत्येक व्यक्ति सहयोगी होने के कारण प्रत्येक अधिकारी के मन से कभी हनुमानगढ़ नहीं निकल सकता चाहे उस अधिकारी का स्थानांतरण कहीं भी हो जाए। बाल कल्याण समिति सदस्य प्रेमचंद शर्मा ने कहा कि उपखंड अधिकारी अवि गर्ग ने अपने कुशल नेतृत्व में जिले में अनेकों गंभीर परिस्थितियों में प्रशासन की छवि को सकारात्मक बनाए रखने का प्रयास किया है जोकि सराहनीय है।

बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी व अनुराधा सहारण ने दोनों अधिकारियों द्वारा जिले में किए गए अनुकरणीय कार्यों की सराहना की। इस मौके पर जिला अहिंसा बोर्ड के संयोजक तरुण विजय, जूडो कोच विनीत विश्नोई, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेंद्र गोयल, सदस्य विजय सिंह चौहान, प्रेमचंद शर्मा, सुमन सैनी, अनुराधा सहारण, मनोज बड़सीवाल, निजी शिक्षण संस्था संघ के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा ,अशोक सुथार, रामस्वरूप भाटी ,रामकुमार सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।