स्वतन्त्रता दिवस पर सम्मानित होने वाले गणमान्य नागरिकों का किया सम्मान

0
114

हनुमानगढ़। जंक्शन के हाउसिंग बोर्ड में रविवार को स्वतन्त्रता दिवस मुख्य परेड़ समारोह में जिला स्तर पर सम्मानित होने सामाजिक कार्यकर्ताओं का स्वागत व अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक तरूण विजय, विशिष्ट अतिथि बाल कल्याण समिति सदस्य सुमन सैनी, विजय सिंह चौहान, शिक्षाविद् फुलसिंह अक्कू, हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के सदस्य ललित सोनी थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि आजादी के 75 महोत्सव के तहत जिला स्तर पर आयोजित सम्मान समारोह में हमारे क्षेत्र के अनेकों लोगों को जिला स्तर पर सर्वाेच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है, यह हमारे लिये गौरव की बात है। उन्होने बताया कि उक्त सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में, बेटी बचाओं के क्षेत्र में, चिकित्सा के क्षेत्र में, सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शिक्षा के क्षेत्र से अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रणवीर शर्मा, हंसराज बिस्सू, गुरप्रीत सिंह अक्कू, बेटी बचाओं क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर राजेश दादरी, चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर निपेन शर्मा को सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि समस्त प्रतिभाओं को हाउसिग बोर्ड कॉलोनीवासियों द्वारा माला पहनाकर व शॉल उढाकर सम्मानित किया गया है। उन्होने बताया कि इस सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य इन सभी प्रतिभाओं को इसी तरह प्रोत्साहित करते हुए निरन्तर अपने कार्य में गति देने की अपील की गई है।

अतिथियों ने उक्त आयोजन के लिए विजय सिंह चौहान व ललित सोनी सहित समस्त हाउसिंग बोर्ड वासियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है। हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के सदस्य ललित सोनी ने बताया कि भविष्य में भी अगर हमारे बीच से कोई और व्यक्ति जिला स्तर व कोई भी विद्यार्थी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सम्मान से सम्मानित होता है तो उसका भी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के लोगों द्वारा स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा। इस मौके पर संतोष मणि त्रिपाठी पिंटू मिश्रा, रौनक विजय, दीपक कश्यप सरवन कुमार ललित सोनी मुकेश कुमार गुप्ता राजेश जम्मत धन सिंह राठौड़ सुरेश सिंह तवर, भारतभूषण कौशिक,मोहित गर्ग, संतोष वर्मा, संतोष मणि त्रिपाठी, पिंटू मिश्रा, ललित सोनी मुकेश कुमार गुप्ता राजेश जम्मत धन सिंह राठौड़ सुरेश सिंह तवर व अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now