बिना ATM कार्ड भी निकाल सकते हैं कैश, SBI ने शुरू की ग्राहकों के लिए नई सुविधा, देखें Video

0
955

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों के लिए एक नई सर्विस लेकर आया है। इस सर्विस को शुरू करने पीछे बैंक का मकसद ये है कि यदि अगर ग्राहक अपना ATM कार्ड किसी वजह से घर पर भूल जाते हैं तो बिना किसी परेशानी के वह कैश निकाल सकते हैं।

अब आप सोचेंगे ऐसा कैसे हो सकता है। तो दरअसल, एसबीआई के YONO ऐप पर  “योनो कैश” नाम से एक ऐप लॉन्च किया है। जिसकी मदद से आप बिना ATM कार्ड के कहीं से भी कैश निकाल सकते हैं। हालांकि इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपके फोन में एसबीआई के YONO ऐप का इन्‍स्‍टॉल करना जरूरी है।

कैसे करें इस्तेमाल-
इसके लिए सबसे पहले YONO ऐप अपने फोन में इन्स्टॉल करना होगा। फिर YONO APP को ओपन कर आपको ‘योनो कैश’ सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद उतनी नकदी राशि को एंटर करें जितने की आपको जरूरत है। अगले स्‍टेप में आपको 6 डिजिट का ट्रांजेक्शन पिन का चयन करना है। इस पिन की जरूरत एटीएम से पैसे निकालते वक्‍त पड़ेगी। इसके अलावा मोबाइल पर एक मैसेज आएगा, जिसमें एक ट्रांजेक्शन नंबर होगा।

ट्रांजेक्शन नंबर के बाद क्या करें-
अब आपको SBI के एटीएम पर जाना होगा। इसके बाद एटीएम मशीन के स्‍क्रीन पर ‘योनो कैश’ विकल्प चुनना है। फिर मैसेज के जरिए मिले ट्रांजेक्शन नंबर को वहां डालना है। इसके बाद निकासी राशि यानी जितने पैसे निकालने वो टाइप कर ‘योनो ऐप’ में सेलेक्ट 6 डिजिट का पिन डालना है। पिन डालने के बाद आपको कैश मिल जाएगा।

ट्रांजेक्शन नंबर की मात्र 2 घंटे अवधि-
ग्राहक को पिन और ट्रांजेक्‍शन नंबर दोनों की मदद से जल्‍द कैश निकाल लेना होगा वर्ना 2 घंटे के भीतर यह नंबर अवैध हो जाएंगे। यानी कहने का मतलब है यदि आप दिनभर में अलग-अलग समय में पैसा निकालते हैं तो आपको हर 2 घंटे में नए ट्राजेक्शन नम्बर की जरूरत होगी।

वीडियो में समझे पूरी प्रक्रिया-
SBI ने अपने फेसबुक पेज पर इस सुविधा को लेकर एक वीडियो जारी किया है। ताकि ग्राहकों को इस सुविधा के बारें ज्यादा से ज्यादा मालूम चले हैं और वह बिना ATM के कैश निकाल सके बिना किसी परेशानी के।

ये भी पढ़ें:
Yoga Day: योग से दूर करें मोटापा सहित इन बीमारियों को
राजस्थान: 12 साल के लड़के ने चूड़ी-मंगलसूत्र पहनकर लगाई फांसी, परिवार ने बताई डरा देने वाली वजह
इंटरव्यू/ देश में जो लोग योग को अपना रहे हैं, वे खुद को दवामुक्त कर रहे हैं: डॉ. नागेन्द्र

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं