आईसीएआई द्वारा नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन, छात्रों ने दिखाया हुनर

50

हनुमानगढ़, 16 अप्रैल। चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) हनुमानगढ़ द्वारा नेशनल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जिले भर के सीए छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की प्रतिभा को मंच प्रदान करना एवं उन्हें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं के लिए तैयार करना रहा। प्रतियोगिता के मुख्य आकर्षण दो आयोजन रहे, जिसमे डिबेट प्रतियोगिता और पिच डेक प्रतियोगिता। डिबेट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने तर्क-वितर्क के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए। इस प्रतियोगिता में ‘फेवर’ पक्ष में कृष्णा छाबड़ा और ‘अगेन्स्ट’ पक्ष में भुवन अग्रवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विजयी स्थान प्राप्त किया। वहीं पिच डेक प्रतियोगिता में वंश मक्कड़ ने अपने व्यावसायिक प्रस्तुतीकरण कौशल का परिचय देते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। आईसीएआई के चेयरमैन सीए ललित कुमार गर्ग, वाइस चेयरमैन सीए हर्ष जिंदल, सचिव सीए कमल जैन, कोषाध्यक्ष सीए रमेश कुमार और सिकासा सदस्य सीए यश संदीप मित्तल ने विजेता विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

चेयरमैन सीए ललित कुमार गर्ग ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के संपूर्ण विकास में सहायक होती हैं। हमें गर्व है कि हमारे विद्यार्थी इतनी गहराई से विषय को समझते हैं और आत्मविश्वास के साथ अपने विचार रखते हैं। विजेता छात्र अब रीजनल स्तर की प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ ब्रांच का प्रतिनिधित्व करेंगे, और हमें उम्मीद है कि वे वहाँ भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे।” कार्यक्रम के सफल आयोजन में ब्रांच के सभी सदस्यों का सहयोग सराहनीय रहा। प्रतियोगिता के अंत में विजयी विद्यार्थियों और प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। वाइस चेयरमैन हर्ष जिंदल ने कहा कि उक्त आयोजन छात्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरा है, जो आगे चलकर उनके करियर निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।