Home भारत 33 वीं जीत कुने-डो मार्शल आर्ट की नेशनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित

33 वीं जीत कुने-डो मार्शल आर्ट की नेशनल चैंपियनशिप जयपुर में आयोजित

0
221
जयपुर के श्री भोमिया पैराडाइज में 33 वीं जीत कुने-डो नेशनल चैंपियनशिप संपन्न हुई इस नेशनल चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़ थे। एवं विशेष अतिथि रिटायर्ड आईआरएस मांगीलाल बुनकर व एडिशनल कमिश्नर ऑफ महाराष्ट्र पुलिस डॉ राज खातिब,जीत कुने-डो एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेट्री रईस सलमानी,फिल्मी एक्टर्स प्रियंका चौहान,मोहन सिंह चौहान एवं कस्टम ऑफिसर मोहम्मद हारुन कोटा थे। जीत कुने-डो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र राजपूत ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में 14 राज्यों के 549 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें महाराष्ट्र सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान,झारखंड द्वितीय,राजस्थान तृतीय स्थान पर रही।जूनियर वर्ग में मध्य प्रदेश प्रथम स्थान पर राजस्थान द्वितीय स्थान पर एवं तमिलनाडु तृतीय स्थान पर रही। सब जूनियर वर्ग में राजस्थान प्रथम स्थान पर महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर और गुजरात की टीम तीसरे स्थान पर रही। वही इस नेशनल चैंपियनशिप में विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक वितरण करने से पूर्व आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए किसान नेता डॉ सौरभ राठौड हनुमानगढ़ ने कहा की खेलो का प्रत्येक युवा के जीवन में विशेष महत्व है और विशेष रूप से मार्शल आर्ट जैसे खेलों को सरकारों को और अधिक बढ़ावा देना चाहिए उन्होंने कहा कि विशेष रुप से मार्शल आर्ट जैसे खेलो के लिए सरकारों को और अधिक प्रोत्साहन देना चाहिए जिससे मार्शल आर्ट जैसे खेलों में देश का नाम रोशन करने वाले देश के युवाओं को संसाधनों का अभाव ना हो और वह बढ़ चढ़कर दुनिया में हमारे देश भारत का नाम रोशन कर सकें। वही आयोजित समापन समारोह को संबोधित करते हुए मांगीलाल बुनकर एवं एसीपी महाराष्ट्र पुलिस डॉ राज खातिर ने कहा कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विभिन्न प्रदेशों के खिलाड़ियों ने मेडल हासिल कर अपने-अपने प्रदेशों का नाम रोशन किया है उन सभी प्रदेशों की सरकारों को खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उनको और अन्य संसाधन उपलब्ध करवाए जाने चाहिए जिससे कि वह खिलाड़ी आने वाले समय में देश दुनिया में अपने-अपने प्रदेशों का एवं भारत का नाम रोशन कर सकें।वही जीत कुने-डो एसोसिएशन राजस्थान के जनरल सेक्रेट्री देवेंद्र राजपूत ने बताया कि आने वाले समय में मार्शल आर्ट की इंटरनेशनल चैंपियनशिप भी राजस्थान में करवाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिसमें सभी एशियन कंट्रीज के खिलाड़ी शामिल होंगे और उन्हें पूरी उम्मीद है कि नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन के बाद अब जल्दी ही राजस्थान में मार्शल आर्ट की इंटरनेशनल चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी। नेशनल चैंपियनशिप के समापन अवसर पर आयोजित समारोह के बाद में सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक अतिथियों के द्वारा वितरित किये गये। साथ ही इस मौके पर जीत कुने-डो एसोसिएशन राजस्थान के जनरल सेक्रेटरी देवेंद्र राजपूत ने आए हुए सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान करते हुए आभार व्यक्त किया। इस नेशनल चैंपियनशिप के आयोजन में दिन-रात एक कर इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नवीन रोजडे मीना कुमावत फूलचंद यादव तुषार सिंह मनोज पारीक किरण कुमावत का विशेष योगदान रहा। वही इस नेशनल चैंपियनशिप में राजस्थान के लिए 50 किलो भार में लवप्रीत कौर ने गोल्ड मेडल,45 किलो भार में अनुराधा ने गोल्ड मेडल व 44 किलो भार में यस ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर तीन गोल्ड मेडल राजस्थान के नाम किए। वहीं 67 किलो भार में हरसिमरन सिंह को सिल्वर मेडल,गुरशरण कौर को 55 किलो भार में सिल्वर मेडल,हरियश पुनीत कौर ने 49 किलो भार में सिल्वर मैडल,समर ने 51 किलो भार में सिल्वर मैडल,ऋतुन ने 48 किलो भार में सिल्वर मैडल,शैनील ने 39 किलो भार में सिल्वर मैडल व देव ने 29 किलो भार में सिल्वर मैडल हासिल किए।वही 44 किलो भार में हेमराज ने ब्रोंज मेडल,सिमरन ने ब्रोंज मैडल,गरविश ने 28 किलो भार में ब्रॉन्ज मेडल,व गोविंद ने 51 किलो भार में ब्रॉन्ज मेडल हासिल कर राजस्थान के नाम को गौरवान्वित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।