छठ पर्व के तहत नहरों में पानी की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग

0
281

– श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के सदस्य मिले सिंचाई विभाग के अधिकारियों से

हनुमानगढ़। श्री सार्वजनिक छठ पूजा कमेटी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिला। कमेटी सदस्यों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को बताया कि हर वर्ष की भांति इस साल भी 9, 10, 11 नवंबर को खुंजा नहर पर छठ महोत्सव कोविड-19 के नियमों के अंतर्गत मनाया जाएगा। उक्त आयोजन के लिये विभाग से निवेदन है कि 10 व 11 नवम्बर को नहर में समुचित पानी देने की मांग की ताकि हजारों की तादाद में पूर्वांचल वासियों का जो छठ पर्व है शांतीमय ढ़ंग से मनाया जा सके। समिति सदस्य मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 10 नवंबर को सुबह व 11 नवंबर की सुबह नहर में पानी की व्यवस्था हो ताकि व्रत धारियों को किसी प्रकार का कोई कष्ट ना उठाना पड़े। इस मौके पर राधेश्याम गुप्ता, राजस्थान पूर्वांचल युवा समिति के सचिव विकास शर्मा, दयाशंकर, रामजीलाल, रामेश्वर कुशवाहा, अक्षय सोनी, कालू शर्मा, मनोज कुमार, राहुल वर्मा, समिति प्रवक्ता मुकेश गुप्ता, राम सुरेमन, कमलेश यादव सहित अनेकों लोग उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now