LIVE: भारत के छह विकेट गिरे, पुजारा और रहाणे पवेलियन लौटे

0
339

कोलकाता:  आज भारतीय खिलाड़ी ईडन गार्डन्स में अपना 250वां टेस्ट मैच खेल रही है।  अब तक भारत के छह विकेट गिर चुके हैं। चेतेश्वर पुजारा 87 के स्कोर पर आउट हुए। रहाणे 77 के स्कोर पर अपना विकेट दे बैठे। पुजारा और रहाणे के बीच चौथे विकेट के लिए 141 रन की साझेदारी हुई। लंच से पहले भारत के तीन विकेट गिर चुके थे। पुजारा ने इस सीरीज में लगातार तीसरी हॉफ सेंचुरी पूरी की। सबसे पहले शिखर धवन एक रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मुरली विजय और कोहली नौ रन बनाकर पवेलियन लौटे। धवन और विजय को तेज गेंदबाज मैट हैनरी ने आउट किया। जबकी कप्तान कोहली ट्रेंट बोल्ट का शिकार बने।

गंभीर को मौका नहीं-
कानपुर टेस्ट मैच में चोट की वजह से बाहर हुए केएल राहुल की जगह गौतम गंभीर को टीम में शामिल किया गया है। लेकिन कोलकाता टेस्ट मैच में प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं मिली है। गंभीर की दो साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई हैं। उन्होंने घरेलू मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था।

स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच

कानपुर टेस्ट मैच में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाजों ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। आर अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने 16 विकेट झटके थे। ईडन गार्डन्स का विकेट भी स्पिन गेंदबाजों से लिए मददगार साबित होगा। हालांकि कोलकाता की विकेट नई बनाई गई है। जिसका इस्तेमाल पहली बार हो रहा है। पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली के मुताबिक  कोलकाता पिच पर नमी रहेगी। गेंदबाजों को शुरुआत में टर्न नहीं मिलेगा।

टीमें इस प्रकार हैं:
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मुरली विजय, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा, ऋद्धिमान साहा, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और आर अश्विन।

न्यूजीलैंड : रॉस टेलर (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ल्यूक रॉन्ची, मिशेल सैंटनर, नील वागनर, बीजे वाटलिंग, ट्रेंट बोल्ट और जीतन पटेल।