तबाही मचाता जवाई बांध का पानी, जालोर शहर का एक हिस्सा खाली, देखें Video

0
1501
राजस्थान: पश्चिम राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के कैचमेंट एरिया में बारिश का दौर फिर शुरू होने से इसमें पानी की आवक एक बार फिर बढ़ गई। इस कारण शनिवार शाम इसके तीन गेट और खोल दिए गए। अब छह गेट से पानी की निकासी की जा रही है। कल रात को इसके ग्यारह गेट को खोल दिया गया था। इनमें से आठ को आज तड़के बंद कर दिया गया। इससे निकला पानी कई गांवों में बाढ़ के हालात पैदा कर चुका है।
कल देर रात कैचमेंट एरिया में बारिश थमने के कारण आज तड़के इसमें पानी की आवक काफी धीमी हो गई। इसके बाद सुबह तीन बजे से इसका जलस्तर 59 फीट रखते हुए आठ गेट को एक-एक कर बंद करना शुरू कर दिया गया। वर्ष 1939 में निर्मित जवाई बांध के ग्यारह गेट 54 वर्ष पश्चात एक बार फिर एक साथ खोले गए है।
आज सुबह इसके तीन गेट दो-दो फीट तक खुले हुए है। जवाई के आठ गेट बंद करने के साथ प्रशासन व क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर को इसके कैचमेंट क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के बाद पानी की आवक एक बार फिर बढ़ गई। इसके बाद तीन गेट और खोल दिए गए। सुमेरपुर और शिवगंज के बीच बहने वाली जवाई नदी कल पुल से सात फीट ऊपर बह रही थी। आज सुबह इसका पानी काफी उतर गया और अब यह पुल से दो फीट नीचे तक बह रही है।
इन गांवों में अलर्ट:
सभी गांव वासियो को अलर्ट किया जाता है कि जवाई बांध में पानी की आवक तेज होने के कारण निम्न गांव पुराडा, बांकली ,मोरड्ड, नोवी, रसिया वास, पलासिया , सेदरिया ,पांवटा ,बेदाना , पचानवा, उम्मेदपुर ,अगवरी , गुडा बालोतान, मादरी दयालपुरा, सनवाड़ा, भेंसवाडा, आहोर , साकरणा , सरूपुरा इत्यादि जवाई के किनारे पर स्थित सभी को सूचित करते है कि सुरक्षित स्थानों पर चले जायें।
यहां देखें वीडियो:

यहां देखें तस्वीरें:
लबालब जवाई बांध
लबालब जवाई बांध
जालोर के गांवों में जवाई बांध का पानी
जालोर के गांवों में जवाई बांध का पानी
जालोर रेलवे स्टेशन
जालोर रेलवे स्टेशन

 

सांकरणा ट्रोल नाका
सांकरणा ट्रोल नाका

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)