विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला हनुमानगढ़ द्वारा भगवान परशुराम जयंती का आयोजन

22

हनुमानगढ़। विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ जिला हनुमानगढ़ द्वारा भगवान परशुराम जयंती का आयोजन श्रद्धा और उत्साह के साथ किया गया। इस आयोजन की अगुवाई महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष श्रीमती सुमन पारीक ने की, जिनके नेतृत्व में कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान हुआ। श्रीमती पारीक ने भगवान परशुराम के आदर्शों, उनके त्याग, तपस्या और न्यायप्रियता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के समय में युवाओं को परशुराम जी के चरित्र से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल देते हुए कहा कि विप्र समाज की नारियों में नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक कौशल की कोई कमी नहीं है। कार्यक्रम के दौरान अनेक महिला सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और भजन कीर्तन के माध्यम से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रीमती सुमन पारीक ने समाज को एकजुट करने के लिए महिला शक्ति की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि विप्र फाउंडेशन की महिला इकाई समाज सेवा, संस्कार और संस्कृति के संरक्षण हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन के क्षेत्र में भी कई योजनाएं प्रारंभ की जाएंगी। इस अवसर पर अनेक गणमान्य विप्र बंधु एवं महिलाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर श्रीमती तारा शर्मा,कमलेश शर्मा , इंद्रा सारस्वत,अनिता व्यास,अंजू, मंजू,कमला, राममूर्ति शर्मा,रेणु शर्मा, कौशल्या,सरिता पारीक, एवं अन्य महिलाओं ने भाग लिया एवं अपने विचार प्रकट किए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।