राशन डीलरों की समस्याओं से अवगत करवाया

0
88

हनुमानगढ़। राजस्थान राशन डीलर समन्वय समिति हनुमानगढ़ द्वारा शनिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जिला संरक्षक राजकुमार छाबड़ा के नेतृत्व में राशन डीलरों की समस्याओं से अवगत करवाया। ज्ञापन में बताया कि राशन डीलरों  का गुजारा भत्ता 30,000 रुपये प्रति माह गुजरात मॉडल के तर्ज पर किया जावे व 2 प्रतिशत छीजत दी जाये, पीओएस मशीन की कटौतियां बंद की जाये, अन्य बकाया कमीशन का भुगतान शीध्र किया जाए। मुख्यमंत्री ने असवस्त किया कि जल्दी ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा । इस मौके पर सत्यनारायण शर्मा, बंटी भूतना, पवन शर्मा, इंद्र निनानिया, रघुवीर सोनी, राजेश मिड्डा, सुभाष ठकराल, देवेंद्र छाबड़ा, इकबाल मोहम्मद, सुरजीत सिंह, बलोर सिंह, ऋषि खदरिया, गोपी मूंदड़ा, अनमोल, जुगल किशोर गौड़, मोतीराम, मनीष गोयल आदि उपस्थित है ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।